संपादित: बाजारों में दिनभर सन्नाटा, शाम को जुटी भीड़
संपादित: बाजारों में दिनभर सन्नाटा, शाम को जुटी भीड़ - अमीनाबाद, आलमबाग, भूतनाथ...
संपादित: बाजारों में दिनभर सन्नाटा, शाम को जुटी भीड़
- अमीनाबाद, आलमबाग, भूतनाथ सहित अधिकांश बाजार खुले
- कोरोना कर्फ्यू के कारण दो दिन की बंदी के बाद खुले बाजार
लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार से राजधानी के अधिकांश बाजार खुल गये। हालांकि दोपहर दो बजे तक बाजारों में सन्नाटा पसरा था लेकिन शाम होते ही ग्राहकों की चहल-कदमी बढ़ गई। रमजान के कारण अमीनाबाद, नजीराबाद, आलमबाग बाजार में बड़ी संख्या में महिलाओं ने खरीदारी की। इसके अलावा महानगर, निशातगंज, पत्रकारपुरम व भूतनाथ मार्केट में भी शाम को लोग खरीदारी के लिए घरों से बाहर निकले। इस दौरान कई लोगों ने शादी-विवाह के लिए कपड़े और गहने खरीदे। हालांकि कोरोना महामारी के कारण हजरतगंज और चौक सराफा बंद था।
अमीनाबाद व्यापार संघर्ष समिति के संयोजक विनोद अग्रवाल ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के कारण दो दिनों की बंदी थी। सोमवार को बाजार खुले लेकिन कोरोना महामारी के कारण काफी सीमित संख्या में ग्राहक बाजार पहुंचे। वहीं भूतनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 50 फीसदी कारोबार हो रहा है। गोमतीनगर, महानगर बाजार में भी शाम को पांच बजे के बाद ग्राहक पहुंचे। इस दौरान अधिकांश लोगों ने मास्क पहन रखा था। वहीं कारोबारियों ने सेनिटाइजर के प्रयोग के बाद ही ग्राहकों को शोरूम और दुकानों में प्रवेश दिया। इसके अलावा शहर के सभी मेडिकल स्टोर और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर ग्राहक पहुंचे।
व्यापारियों ने 15 दिन लॉकडाउन लगाने की मांग की
लखनऊ व्यापार मण्डल ने मुख्यमंत्री से राजधानी में 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग की। संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को वर्चुअल बैठक की। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ के अस्पतालों में बेड की भारी कमी है। बाजार से ऑक्सीजन, दवाई और इंजेक्शन गायब हो गया है। मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। लखनऊ के कई व्यापारी साथी दिवंगत हो गए हैं। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता सहित कई व्यापारी शामिल हुए।
-----------------------------------
लखनऊ में आज से साप्ताहिक बाजार लगेंगी
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राजधानी में मंगलवार से साप्ताहिक बाजार लगेंगी। साप्ताहिक बाजार दुकानदार कल्याण समिति ने सोमवार को बैठक की। इस मौके पर संगठन के महामंत्री नदीम सिद्दीकी ने बताया कि 17 से 26 अप्रैल तक साप्ताहिक बाजार बंद थी। उन्होंने बताया कि साप्ताहिक बाजार के 60 से 70 प्रतिशत दुकानदार रोज कमाने और खाने की श्रेणी में आते हैं। ऐसी विकट परिस्थिति में इनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इसलिए मंगलवार से स्वैच्छिक साप्ताहिक बाजार लगाई जाएंगी। इस दौरान कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।