Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊED to Question Former MD CP Singh at Home in Memorial Scam Investigation

पूर्व एमडी सीपी सिंह से घर पर पूछताछ करेगी ईडी

स्मारक घोटाले में ईडी अब पूर्व एमडी सीपी सिंह से उनके घर पर पूछताछ करेगी। उन्होंने बीमारी का हवाला देते हुए नोटिस पर उपस्थित नहीं होने की सूचना दी थी। ईडी ने रिटायर आईएएस और अन्य आरोपितों से पहले ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 30 Oct 2024 07:16 PM
share Share

बीमारी की वजह से नोटिस पर भी नहीं आए पूर्व एमडी रिटायर आईएएस समेत तीन मुख्य आरोपितों के बयान हो चुके

स्मारक घोटाला

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) स्मारक घोटाले में अब निर्माण निगम के पूर्व एमडी सीपी सिंह से उनके घर पर पूछताछ करेगी। तीन नोटिस के बाद भी सीपी सिंह ईडी के लखनऊ स्थित जोनल मुख्यालय में पेश नहीं हुए। उन्होंने अपनी बीमारी का हवाला देकर बयान देने में असमर्थता जताई है। यही वजह है कि स्मारक घोटाले में अब तक सामने आए बयानों की पुष्टि के लिए सीपी सिंह से उनके घर पर बयान लेने ईडी के अफसर जाएंगे।

अरबों रुपये के स्मारक घोटाले में ईडी रिटायर आईएएस मोहिन्दर सिंह, पूर्व खनन निदेशक रामबोध मौर्य और एलडीए के पूर्वी वीसी हरभजन सिंह समेत आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की थी। इस दौरान कई जरूरी जानकारियां हाथ लगी। इस आधार पर ही कई ठेकेदारों को भी रडार पर लिया गया है।

ईडी सूत्रों का कहना है कि इन बयानों में कई ऐसे तथ्य शामिल हैं, जिनके बारे में निर्माण निगम के पूर्व एमडी सीपी सिंह से पूछताछ करना जरूरी है। उन्हें नोटिस दी गई लेकिन बीमारी की वजह से उन्होंने आने में असमर्थता जता दी थी। इसी पर ईडी ने उनसे घर पर ही पूछताछ करने की कवायद शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि सीपी सिंह से दीपावली के बाद पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही रडार पर आए ठेकेदारों को एक-एक कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें