पूर्व एमडी सीपी सिंह से घर पर पूछताछ करेगी ईडी
स्मारक घोटाले में ईडी अब पूर्व एमडी सीपी सिंह से उनके घर पर पूछताछ करेगी। उन्होंने बीमारी का हवाला देते हुए नोटिस पर उपस्थित नहीं होने की सूचना दी थी। ईडी ने रिटायर आईएएस और अन्य आरोपितों से पहले ही...
बीमारी की वजह से नोटिस पर भी नहीं आए पूर्व एमडी रिटायर आईएएस समेत तीन मुख्य आरोपितों के बयान हो चुके
स्मारक घोटाला
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) स्मारक घोटाले में अब निर्माण निगम के पूर्व एमडी सीपी सिंह से उनके घर पर पूछताछ करेगी। तीन नोटिस के बाद भी सीपी सिंह ईडी के लखनऊ स्थित जोनल मुख्यालय में पेश नहीं हुए। उन्होंने अपनी बीमारी का हवाला देकर बयान देने में असमर्थता जताई है। यही वजह है कि स्मारक घोटाले में अब तक सामने आए बयानों की पुष्टि के लिए सीपी सिंह से उनके घर पर बयान लेने ईडी के अफसर जाएंगे।
अरबों रुपये के स्मारक घोटाले में ईडी रिटायर आईएएस मोहिन्दर सिंह, पूर्व खनन निदेशक रामबोध मौर्य और एलडीए के पूर्वी वीसी हरभजन सिंह समेत आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की थी। इस दौरान कई जरूरी जानकारियां हाथ लगी। इस आधार पर ही कई ठेकेदारों को भी रडार पर लिया गया है।
ईडी सूत्रों का कहना है कि इन बयानों में कई ऐसे तथ्य शामिल हैं, जिनके बारे में निर्माण निगम के पूर्व एमडी सीपी सिंह से पूछताछ करना जरूरी है। उन्हें नोटिस दी गई लेकिन बीमारी की वजह से उन्होंने आने में असमर्थता जता दी थी। इसी पर ईडी ने उनसे घर पर ही पूछताछ करने की कवायद शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है कि सीपी सिंह से दीपावली के बाद पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही रडार पर आए ठेकेदारों को एक-एक कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।