Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊED to Issue Fresh Notice to Noida Authority s Former CEO in Fraud Case

ईडी अफसर इंतजार करते रहे, रिटायर आईएएस मोहिन्दर सिंह नहीं आए

दोबारा नोटिस भेजेगी ईडी नोएडा प्राधिकरण में फर्जीवाड़े का मामला लखनऊ। प्रमुख संवाददाता ईडी के

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 25 Sep 2024 07:46 PM
share Share

दोबारा नोटिस भेजेगी ईडी नोएडा प्राधिकरण में फर्जीवाड़े का मामला

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

ईडी के लखनऊ जोनल कार्यालय में अफसर बुधवार को नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ मोहिन्दर सिंह का इंतजार करते रहे पर वह नहीं आए। अब ईडी के अधिकारी उन्हें दोबारा नोटिस भेजेंगे। मोहिन्दर सिंह से हैसिंडा प्रोजेक्ट कंपनी की लोटस-300 परियोजना के लिए हुई अरबों रुपये की धोखाधड़ी के बारे में पूछताछ की जानी है। कुछ दिन चंडीगढ़ स्थित मोहिन्दर सिंह की कोठी से सात करोड़ रुपये के हीरों के अलावा कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद हुए थे।

ईडी ने मोहिन्दर सिंह के अलावा लोटस-300 के बिल्डर आदित्य गुप्ता व आशीष गुप्ता के ठिकानों पर भी छापे मारे थे। छापे के दौरान मिले दस्तावेजों से अरबों रुपये के फर्जीवाड़े के साक्ष्य मिले थे। इसी संबंध में सवाल जवाब करने के लिए ईडी ने उन्हें नोटिस देकर 25 सितम्बर को बुलाया था। बुधवार को कार्यालय में उनका इंतजार होता रहा लेकिन दोपहर बाद पता चला कि वह नहीं आएंगे। हालांकि चार बजे तक उनका इंतजार किया गया।

हीरों की बरामदगी पर सबसे ज्यादा पूछताछ

ईडी सूत्रों के मुताबिक, मोहिन्दर सिंह से सबसे ज्यादा सवाल-जवाब उनके यहां से बरामद हीरों के बारे में होने हैं। सात करोड़ के हीरे कोठी से मिले थे। इसमें एक हीरा ‘सॉलीटेयर डायमण्ड मिला था जिसकी कीमत पांच करोड़ से अधिक है। इस हीरे के कोठी में होने की सटीक मुखबिरी ईडी के अफसरों से की गई थी। इसके अलावा प्राधिकरण की 236 करोड़ रुपये की जमीन किसी और बिल्डर को आवंटित कर करीब आधी रकम प्राधिकरण में न जमा करने को लेकर भी उन्हें घेरने की तैयारी थी। अब इन सवालों का जवाब पता करने के लिये ईडी मोहिन्दर सिंह को अगली तारीख देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें