Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊED Seizes Properties Worth 78 Lakhs from Fraudulent Property Dealer Yogesh Tiwari

ईडी ने प्रयागराज में जालसाज प्रापर्टी डीलर की ढाई करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की

इन सम्पत्तियों में झूंसी,फूलपुर की जमीन व आवासीय भूखंड हैं लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रवर्तन निदेशालय

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 8 Nov 2024 07:25 PM
share Share

इन सम्पत्तियों में झूंसी,फूलपुर की जमीन व आवासीय भूखंड हैं लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की इलाहाबाद जोनल कार्यालय की टीम ने प्रयागराज में गुरुवार को करोड़ों की ठगी करने के आरोपी प्रापर्टी डीलर योगेश तिवारी की 78 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क कर ली है। वर्तमान में इन सम्पत्तियों की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है। कुर्क की गई सम्पत्तियों में झूंसी, प्रयागराज में एक घर, जमीन और प्रयागराज शहर में एक आवासीय भूखंड है। सारी सम्पत्तियां योगेश तिवारी के नाम ही हैं।

प्रयारागज के झूंसी थाने में प्रभाष चन्द्र गुप्ता ने आरोपी योगेश तिवारी के खिलाफ वर्ष 2021 में जालसाजी कर रुपये हड़पने की एफआईआर दर्ज कराई थी। प्रभाष ने यह भी आरोप लगाया था कि योगेश ने फर्जी दस्तावेजों से उनकी पांच सम्पत्तियों को अपने और दूसरों के नाम करवा दिया था। इस एफआईआर का संज्ञान लेते हुए ईडी ने भी योगेश तिवारी के खिलाफ जांच शुरू कर दी थी। ईडी की जांच में सामने आया था कि योगेश खुद को बड़ा कारोबारी, प्रापर्टी डीलर बताता था।

बड़े अफसरों से सम्पर्क बताकर की ठगी

ईडी के मुताबिक योगेश लोगों को अपने रिश्ते कई बड़े अफसरों से बताकर झांसे में लेता था। उसने निवेशकों को कम समय में ही दोगुना-तीन गुना मुनाफा देने का लालच देकर करोड़ों रुपये जमा करवा लिए थे। इस दौरान उसने कई लोगों की सम्पत्तियां अपने नाम करा ली और सबको धोखे में रखते हुए उन्हें बेच दिया। इससे करोड़ों रुपये की मिली रकम को अपने लिए ही इस्तेमाल कर लिया और कई अन्य सम्पत्तियां बना ली थी। ईडी अफसरों ने कहा कि अभी उसकी और सम्पत्तियों का पता किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें