Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊED Raids Sahara India Office in Lucknow Interrogates Directors and Staff Over 25 000 Crore Investigation

ईडी ने सहारा इंडिया भवन पर छापा मारा, कई दस्तावेज खंगाले

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पश्चिम बंगाल टीम ने सहारा इंडिया कंपनी के लखनऊ कार्यालय में छापा मारा। टीम ने दो निदेशकों और कई कर्मचारियों से पूछताछ की, जो इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी में जमा 25 हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 16 Oct 2024 08:11 PM
share Share

पश्चिम बंगाल की टीम ने की कार्रवाई, दो निदेशकों समेत कई कर्मचारियों से पूछताछ की चार महीने पहले भी इस टीम ने कई फाइलें जब्त की थी यहां से

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पश्चिम बंगाल टीम ने अलीगंज कपूरथला स्थित सहारा इंडिया कंपनी के कार्यालय में बुधवार को फिर छापा मारा। कई घंटे तक इस टीम ने दो निदेशकों समेत कई कर्मचारियों से पूछताछ की। इन लोगों से इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी में सहारा इंडिया की ओर से जमा कराए 25 हजार करोड़ रुपये के बारे में पूछताछ की। इस कंपनी का मुख्य कार्यालय कोलकाता में है।

ईडी इस मामले में दो साल से जांच कर रही है। इसी साल चार जुलाई को ईडी की इस टीम ने सहारा इंडिया कार्यालय में छापा मारा था। उस समय कई फाइलें भी जब्त की थी। इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी नाम की इस चिट फंड कंपनी की जांच में कई नई बातें ईडी को पता चलीं। इस पर ही कोलकाता से यह टीम दोबारा लखनऊ स्थित सहारा इंडिया भवन पहुंची। यहां पहुंचते ही ईडी के अफसरों ने किसी भी कर्मचारी के आने-जाने पर रोक लगा दी। दो निदेशकों से अलग पूछताछ करने के बाद कर्मचारियों से भी सवाल जवाब किए।

कई दस्तावेज खंगालने के साथ पूछते रहे

ईडी के अफसर दस्तावेज खंगालते रहे और इसके साथ ही दस्तावेजों से जुड़े सवाल भी पूछते रहे। कर्मचारियों ने कई सवाल पर अपने अफसरों की तरफ इशारा किया। ईडी सूत्रों का कहना है कि जुलाई में छापे के दौरान जो तथ्य हाथ लगे थे, उनकी असलियत पता करने में कई नई जानकारियां हाथ लगी थी। इसकी पुष्टि के लिए भी बुधवार को कई कर्मचारियों को ईडी ने सवालों में घेरा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें