Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊED raids on four locations of officials of Shuats and Axis Bank

शुआट्स व एक्सिस बैंक के अधिकारियों के चार ठिकानों पर ईडी का छापा

--22.40 करोड़ रुपये की काली कमाई का खुलासा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 11 Feb 2020 09:04 PM
share Share

--प्रयागराज में एक्सिस बैंक और शुआट्स के अधिकारियों के ठिकानों पर छापे--22.40 करोड़ रुपये की काली कमाई का खुलासाविशेष संवाददाता- राज्य मुख्यालयप्रवर्तन निदेशालय की प्रयागराज इकाई ने शुआट्स और एक्सिस बैंक के अधिकारियों के चार ठिकानों पर मंगलवार को छापे मारे। इस दौरान ईडी ने 22.40 करोड़ रुपये की अ‌वैध संपत्ति का खुलासा किया है। इस अवैध संपत्ति की हेराफेरी तीन बैंक खातों के जरिये की गई। ईडी अब तक इस मामले में 4.58 करोड़ रुपये की संपत्ति को सीज़ कर चुकी है।प्रवर्तन निदेशालय ने एक्सिस बैंक प्रयागराज और शुआट्स द्वारा तीन बैंक खातों से करोड़ों की रकम निकालने के साथ ही उसे धोखाधड़ी कर अन्य खातों में भेजने के मामले में एफआईआर दर्ज की थी। ईडी को विवेचना में मालूम पड़ा कि तीनों बैंक खातों से 22.40 करोड़ रुपये की रकम को गैरकानूनी तरीके से निकाला गया।इस मामले में ईडी ने मंगलवार को एक्सिस बैंक के तत्कालीन मैनेजर कमाल अहसन, तत्कालीन लेखाधिकारी राजेश कुमार, अकबर अहमद खान और वित्त नियंत्रण बर्नबास एस लाल के सिविल लाइंस स्थित ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान ईडी ने संपत्ति से जुड़े दस्तावेज, कुछ निवेश के जुड़े कागजात कब्जे में लिए हैं। ईडी की विवेचना में सामने आया है कि यह रकम आपराधिक कृत्यों के जरिये हासिल की गई। इस मामले में ईडी पहले ही करोड़ों की संपत्तियां सीज़ कर चुकी है। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, जांच अभी जारी है और करोड़ों की रकम के मनी लाण्ड्रिंग के अन्य खुलासे होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें