शाइन सिटी की जब्त सम्पत्तियों की निगरानी करवा रही ईडी
Lucknow News - ईडी ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शाइन सिटी की जब्त सम्पत्तियों की निगरानी शुरू कर दी है। यह कदम आगरा में कल्पतरू समूह की सम्पत्तियों को दलालों द्वारा फर्जी दस्तावेजों से बेचने के खुलासे के बाद...
कल्पतरू समूह की सम्पत्ति दलालों ने बेच डाली थी इस खुलासे के बाद ही सक्रिय हुई ईडी
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शाइन सिटी की जब्त सम्पत्तियों की निगरानी ईडी ने शुरू करवा दी है। ईडी की टीमों ने इसका ब्योरा तैयार कर यह पता करना शुरू कर दिया है कि कहीं इन्हें दलालों व एजेन्टों ने फर्जी दस्तावेजों से बेच तो नहीं डाला है। ईडी ने यह सतर्कता आगरा में बिल्डरों के कल्पतरू की कई जब्त सम्पत्तियों की रजिस्ट्रियां करने के खुलासे के बाद बढ़ाई है।
ईडी ने छह दिन पहले ही आगरा में कल्पतरू की सम्पत्तियों को फर्जी दस्तावेजों से बेचने वाले बिल्डर प्रखर अग्रवाल, शिवम समेत आठ लोगों के ठिकानों पर छापे मारे थे। यह छापे आगरा के अलावा मथुरा व नोएडा में भी डाले गए। इनमें एक करोड़ दो लाख रुपये और 88 सम्पत्तियों के दस्तावेज मिले थे। ईडी अब इन लोगों को नोटिस देकर बुलायेगी।
इसी कड़ी में ईडी ने लखनऊ व अन्य जिलों में शाइन सिटी की जब्त सम्पत्तियों का ब्योरा तैयार करवाया। अब इनकी निगरानी करवाई जा रही है। कुछ समय पहले भगोड़ा अधिनियम के तहत शाइन सिटी की जब्त सम्पत्तियों को नीलाम कर निवेशकों को रकम लौटाने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश कोर्ट ने दिया है। इसलिए ईडी ने और सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है कि कहीं इन सम्पत्तियों को दलालों व एजेन्टों ने साठगांठ कर बेच न दिया हो जिससे नीलामी के समय विवाद हो जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।