Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊED Interrogates MI Builders Director Kadir Ali Amid Tax Evasion Allegations

ईडी ने एमआई बिल्डर्स के निदेशक को आठ घंटे सवालों में उलझाया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एमआई बिल्डर्स के निदेशक कादिर अली से आठ घंटे तक पूछताछ की। आयकर विभाग ने हाल ही में उनके ठिकानों पर छापा मारा था, जिसमें बेनामी सम्पत्तियों का खुलासा हुआ। ईडी कादिर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 14 Nov 2024 10:34 PM
share Share

आयकर विभाग ने कुछ समय पहले इनके ठिकानों पर छापा मारा था निदेशक के पूर्व आईएएस बेटे से भी होगी पूछताछ

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एमआई बिल्डर्स के निदेशक कादिर अली से गुरुवार को आठ घंटे तक पूछताछ की। इनको कई सवालों में ईडी ने फंसाया। निवेशकों के जमा रुपयों के साथ ही कई दस्तावेज दिखाकर उनकी असलियत जानने की कोशिश की। कुछ दिन पहले आयकर विभाग ने बिल्डर के कई ठिकानों पर छापा मार कर बेनामी सम्पत्तियों का खुलासा किया था। आयकर विभाग ओर ईडी दोनों जांच एजेन्सियों के कादिर अली के साथ ही कई रिश्तेदारों को भी रडार पर ले रखा है।

रियल एस्टेट कारोबारी एमआई बिल्डर्स के ठिकानों से कई ऐसे दस्तावेज ऐसे मिले थे जिनके बारे में निदेशक संतोषजनक जवाब नहीं दे सके थे। इनसे अर्जुनगंज की जमीन के बारे में ईडी ने सबसे ज्यादा पूछताछ की। कई जमीन की दाखिल खारिज और जिनके नाम पर रजिस्ट्रियां है, उनके बारे में देर तक पूछताछ की गई। इस मामले में निदेशक कादिर अली के बेटे व पूर्व आईएएस से भी ईडी जल्दी पूछताछ करेगी। ईडी की एक टीम जल्दी ही लखनऊ के साथ नोएडा में भी इनकी सम्पत्तियों को लेकर पड़ताल करेगी। एमआई बिल्डर के खिलाफ 32 साल पहले भी बड़ी कार्रवाई हुई थी। उस समय काफी रकम की कर चोरी के प्रमाण मिले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें