ईडी ने एमआई बिल्डर्स के निदेशक को आठ घंटे सवालों में उलझाया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एमआई बिल्डर्स के निदेशक कादिर अली से आठ घंटे तक पूछताछ की। आयकर विभाग ने हाल ही में उनके ठिकानों पर छापा मारा था, जिसमें बेनामी सम्पत्तियों का खुलासा हुआ। ईडी कादिर के...
आयकर विभाग ने कुछ समय पहले इनके ठिकानों पर छापा मारा था निदेशक के पूर्व आईएएस बेटे से भी होगी पूछताछ
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एमआई बिल्डर्स के निदेशक कादिर अली से गुरुवार को आठ घंटे तक पूछताछ की। इनको कई सवालों में ईडी ने फंसाया। निवेशकों के जमा रुपयों के साथ ही कई दस्तावेज दिखाकर उनकी असलियत जानने की कोशिश की। कुछ दिन पहले आयकर विभाग ने बिल्डर के कई ठिकानों पर छापा मार कर बेनामी सम्पत्तियों का खुलासा किया था। आयकर विभाग ओर ईडी दोनों जांच एजेन्सियों के कादिर अली के साथ ही कई रिश्तेदारों को भी रडार पर ले रखा है।
रियल एस्टेट कारोबारी एमआई बिल्डर्स के ठिकानों से कई ऐसे दस्तावेज ऐसे मिले थे जिनके बारे में निदेशक संतोषजनक जवाब नहीं दे सके थे। इनसे अर्जुनगंज की जमीन के बारे में ईडी ने सबसे ज्यादा पूछताछ की। कई जमीन की दाखिल खारिज और जिनके नाम पर रजिस्ट्रियां है, उनके बारे में देर तक पूछताछ की गई। इस मामले में निदेशक कादिर अली के बेटे व पूर्व आईएएस से भी ईडी जल्दी पूछताछ करेगी। ईडी की एक टीम जल्दी ही लखनऊ के साथ नोएडा में भी इनकी सम्पत्तियों को लेकर पड़ताल करेगी। एमआई बिल्डर के खिलाफ 32 साल पहले भी बड़ी कार्रवाई हुई थी। उस समय काफी रकम की कर चोरी के प्रमाण मिले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।