सिपाही भर्ती परीक्षा पर्चा लीक के दो मास्टरमाइन्ड सात दिन की रिमाण्ड पर
पहले दिन कुछ देर ही पूछताछ कर सकी ईडी पर्चा आउट कराने और जमा रकम
-पहले दिन कुछ देर ही पूछताछ कर सकी ईडी -पर्चा आउट कराने और जमा रकम के बारे में पूछा गया दोनों से
-सोमवार रात ही जेल से ईडी मुख्यालय लाए गए दोनों
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता
ईडी ने सिपाही भर्ती और आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक कराने के मामले में दो मास्टरमाइंड डॉ. रवि अत्री और सुभाष प्रकाश को भी अपने मुकदमे में न्यायिक रिमाण्ड पर ले लिया। एसटीएफ के हत्थे चढ़ने के बाद से दोनों आरोपित इस समय जेल में बंद हैं। विशेष न्यायालय (पीएमएलए) के जज नीलकंठ मणि त्रिपाठी ने इन दोनों आरोपितों की सात दिन की रिमाण्ड स्वीकृत कर दी है। रिमाण्ड मिलते ही ईडी के अफसर सोमवार रात को ही जेल से दोनों को अपने कार्यालय ले आए थे।
लखनऊ स्थित जोनल मुख्यालय में ईडी ने मंगलवार को कुछ देर ही दोनों आरोपितों से पूछताछ की है। इनसे अभी यही पूछा गया कि किस तरह और कहां-कहां से पर्चा आउट कराया है। कितने अभ्यर्थियों से वसूली ली और किसके माध्यम से रकम जमा करवाई गई। ईडी सूत्रों के मुताबिक, अभी फौरी तौर पर ही पूछताछ हो सकी है। बुधवार को ईडी के तीन अधिकारी इन दोनों से कई बिन्दुओं पर पूछताछ करेंगे। पर्चा लीक कराने का मुख्य मास्टरमाइन्ड राजीव नयन था। उसके बाद सबसे अहम भूमिका रवि अत्री और सुभाष प्रकाश की रही थी। एसटीएफ इन दोनों को काफी मशक्कत के बाद पकड़ सकी थी।
अभ्यर्थियों से करोड़ों रुपये वसूल कर अकूत सम्पत्ति बनाई
ईडी की जांच में भी यह बात सामने आई थी कि पर्चा लीक कराने वाले मास्टरमाइंड ने अभ्यर्थियों से 100 करोड़ से ज्यादा वसूली कर ली थी। इस अपराध के जरिए कई जगह सम्पत्ति बनाई। हरियाणा के मानेसर और मध्य प्रदेश के रीवा में रिसार्ट के अंदर अभ्यर्थियों को जुटाया गया था। परीक्षा की अधिसूचना जारी के ठीक बाद और परीक्षा की तारीख तक इन आरोपितों के बैंक खातों में काफी बड़ी रकम जमा हुई थी। इसका पूरा ब्योरा ईडी ने निकलवा लिया था।
एक करोड़ की सम्पत्ति अगस्त में कुर्क की
ईडी ने इसी साल छह अगस्त को इस गिरोह के आरोपितों की एक करोड़ दो लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क कर ली थी। इसमें भूखंड, अपार्टमेंट, बैंक खाते और ऑटोमोबाइल के अलावा नगदी भी है। पर्चा लीक जैसे अपराध के बूते अर्जित की गई इनकी और सम्पत्तियों का ब्योरा भी जुटाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।