Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsED Freezes Properties Worth 1 05 Crore of Suspended DSP Rajiv Kumar Rishi for Corruption

ईडी ने सीबीआई के निलम्बित डीएसपी राजीव कुमार के दो फ्लैट कुर्क किए

Lucknow News - प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीबीआई के निलम्बित डीएसपी राजीव कुमार ऋषि के दिल्ली और गाजियाबाद में स्थित दो फ्लैट कुर्क कर दिए हैं, जिनकी कीमत 1.05 करोड़ रुपए है। सीबीआई ने राजीव पर आय से अधिक सम्पत्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 21 Feb 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
ईडी ने सीबीआई के निलम्बित डीएसपी राजीव कुमार के दो फ्लैट कुर्क किए

1.05 करोड़ रुपए कीमत है दोनों फ्लैटों की दिल्ली और गाजियाबाद में दोनों फ्लैट हैं, सम्पत्तियां उनकी पत्नी के नाम भी

सीबीआई ने आय से अधिक सम्पत्ति का मुकदमा दर्ज किया था

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को सीबीआई के निलम्बित डीएसपी राजीव कुमार ऋषि के गाजियाबाद और दिल्ली में दो फ्लैट कुर्क कर दिए। इन फ्लैटों की कीमत एक करोड़ पांच लाख रुपये बताई गई है। दोनों सम्पत्तियां उनकी पत्नी के नाम हैं। सीबीआई ने आय से अधिक सम्पत्ति का दोषी मिलने पर राजीव कुमार ऋषि के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इस मुकदमे के आधार पर ही ईडी ने जांच शुरू की थी।

राजीव कुमार ऋषि पर आरोप लगा था कि उसने नौ नवम्बर, 2012 से 14 जनवरी, 2021 के बीच अपने और परिवार के सदस्यों के नाम पर एक करोड़ 44 लाख रुपये की आय से अधिक सम्पत्ति दर्ज की थी। जांच में यह सम्पत्ति वैद्य आय से 113.36 प्रतिशत अधिक पाई गई थी। ईडी की जांच में सामने आया था कि राजीव कुमार ने अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के बैंक खातों का इस्तेमाल अचल सम्पत्तियों को खरीदने के लिए किया। इन बैंक खातों में ही उन्होंने आय से अधिक अर्जित सम्पत्ति को रखा।

रिश्वत लेकर कई महत्वपूर्ण सूचनाओं को लीक किया था

सीबीआई से शिकायत हुई थी कि उनके यहां तैनात डिप्टी एसपी राजीव कुमार ऋषि बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में गुप्त सूचनाएं लीक कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें रिश्वत दी गई है। जांच में शिकायत हुई और उनके पास आय से काफी अधिक सम्पत्ति मिली। इस पर सीबीआई ने उन्हें निलम्बित कर दिया था। साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी। इस एफआईआर का संज्ञान लेकर डिप्टी एसपी के खिलाफ ईडी ने जांच शुरू की थी। इस मामले में ईडी की जांच चल रही है। दावा किया जा रहा है कि अभी काफी और सम्पत्ति का पता चला है। इन्हें भी कुछ साक्ष्य मिलने पर कुर्क कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें