संयुक्त एनएचएम संघ ने सहायता राशि दी
लखनऊ में संयुक्त एनएचएम संघ ने आशा कार्यकत्री पूजा शुक्ला को आर्थिक सहायता प्रदान की। पूजा के बेटे पार्थ और उसके दोस्त को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया था। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है,...
लखनऊ, संवाददाता। संयुक्त एनएचएम संघ लखनऊ शाखा के जिलाध्यक्ष डॉ. अभयानंद व महामंत्री संजय वर्मा के सहयोग से महानगर पीएचसी में तैनात आशा पूजा शुक्ला को आर्थिक सहायता दी गई। पूजा के बेटे पार्थ (मृत्युंजय) व उसके दोस्त प्रेम को केजीएमयू के जनरल सर्जरी विभाग में जूनियर डॉक्टर वैभव अग्रवाल ने तेज रफ्तार कार से पांच अक्तूबर को रौंद दिया था। पार्थ के पिता अमित शुक्ला की 12 साल पहले गोमती में डूबने से मौत हो चुकी है। पूरा परिवार पार्थ पर निर्भर था। संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि महानगर पीएचसी की प्रभारी डॉ. मारिया हसन ने आशा कार्यकत्री पूजा को करीब 27 हजार का चेक सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।