बिजली विभाग की आसान किश्त योजना अब 31 जनवरी तक: श्रीकांत
Lucknow News - ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने उपभोक्ताओं के बकाए बिजली बिल भुगतान के लिए चल रही आसान किश्त योजना की तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दिया है। यूपीपीसीएल के प्रबंध निदेशक एम....
ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने उपभोक्ताओं के बकाए बिजली बिल भुगतान के लिए चल रही आसान किश्त योजना की तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दिया है। यूपीपीसीएल के प्रबंध निदेशक एम. देवराज ने इस आशय का आदेश मंगलवार को जारी किया है।
गौरतलब है कि यह योजना 31 दिसंबर को समाप्त हो रही थी। ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि यह उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा अवसर है। उपभोक्ता अपने बकाए बिलों को किश्तों में ब्याजमाफी के साथ जमा कर सकेंगे। ऊर्जा मंत्री ने बताया है कि तमाम जनप्रतिनिधियों ने इस योजना में पंजीकरण की तिथि बढ़ाने की मांग की थी, जिसे ध्यान में रखते हुए पंजीकरण की तिथि बढ़ाई गई है।
योजना के तहत चार किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ता ब्याज माफी के साथ किश्तों में बिल जमा कर सकते हैं। शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता 12 आसान किश्तों तथा ग्रामीण उपभोक्ता 24 किश्तों में बिल जमा कर सकते हैं। एकमुश्त भी बिलों के भुगतान की सुविधा दी गई है। पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ता सही समय पर बिल के साथ बकाए की किश्तों का भुगतान करेंगे तो 31 अक्टूबर तक के बिल पर ब्याज माफ हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।