आबादी के बीच रखी डस्टबिन गायब, मुख्य मार्ग पर कतार में लगीं
लोगों को सड़क या खाली प्लाट में कूड़ा फेंकना पड़ रहा है आबादी के बीच रखी डस्टबिन गायब, मुख्य मार्ग पर कतार में...
लोगों को सड़क या खाली प्लाट में कूड़ा फेंकना पड़ रहा है
लखनऊ। प्रमुख संवाददाता
घर-घर कूड़ा उठाने का काम पहले से बाधित चल रहा है। अब आसपास रखी डस्टबिन भी गायब होने लगी है। लोग उसी में घरों का कूड़ा डाल देते थे। लेकिन अब लोगों को सड़क पर कूड़ा फेंकने को मजबूर होना पड़ रहा है।
इंदिरानगर में अरविंदो पार्क के पास, शुभ काम्पलेक्स, सेक्टर-25 चौराहे के पास आदि कई स्थानों पर लगाई गई डस्टबिन मौजूदा समय में गायब हैं। कर्मचारियों की कमी से कूड़ा उठान प्रभावित है। लोगों को सड़क पर कूड़ा फेंकने को मजबूर होना पड़ रहा है। इंदिरानगर सेक्टर-9 में मकान संख्या एक के सामने कूड़े का ढेर लगा हुआ है। 25 नार्थ सिटी की सुमन त्रिपाठी को खाली प्लाट में कूड़ा डालना पड़ रहा है। डालीबाग गन्ना संस्थान और खादी विभाग के बीच में तीन डस्टबिन रखी रहती थी। मौजूदा समय में कोई डस्टबिन नहीं है। यही स्थिति गोमती नगर की है। विपुल खंड निवासी दिवाकर यहां पिछले कई दिन से कूड़ा नहीं उठ रहा है। राजेन्द्र नगर निवासी नितिन श्रीवास्तव भी कूड़ा उठान न होने से बहुत परेशान है। उनके मोहल्ले के लोग सड़क पर ही कूड़ा फेंकने को मजबूर हैं। कृष्णानगर के इंद्रपुरी मोहल्ला निवासी सुनील से हर माह 100 रुपए यूजर चार्ज की वसूली हो रही है। लेकिन पिछले लगभग दस दिन से कूड़े की गाड़ी नहीं पहुंच रही है। वह घर से लगभग 500 मीटर दूर डम्पिंग स्थल पर कूड़ा फेंकने जा रहे हैं।
सुविधा नहीं, सर्वेक्षण जरूरी
नगर निगम को लोगों की सुविधा से ज्यादा स्वच्छता सर्वेक्षण की चिंता है। लोहिया पथ पर फन सिनेमा और लोहिया चौराहे के बीच हर 10 मीटर पर तीन डस्टबिन लगाई गई है। यह शोपीस बनकर रह गई हैं। यहां न तो कोई दुकान है और न कोई मकान। कूड़ा डालने के लिए कोई रुकता भी नहीं है। जबकि बाजारों में डस्टबिन की बड़ी मात्रा में जरूरत हैं। अमीनाबाद, भूतनाथ, चौक, महानगर, तेलीबाग, पत्रकारपुरम, निशातगंज आदि बाजारों में दुकानदारों को कूड़ा फेंकने में मुश्किलों का समाना करना पड़ रहा है।
लोगों की सुविधा के लिए लगवाई गई थी। कुछ लोग चोरी कर ले जा रहे हैं। लोगों को ही इसकी सुरक्षा करनी होगी। जहां कमी है वहां पर और डस्टबिन लगवाई जाएगी। ईकोग्रीन को भी कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देश दिया गया है।
पंकज भूषण, पर्यावरण अभियंता, नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।