Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊDurga gets slapped heavily when she asks for a mask

मास्क के लिए टोकने पर दरोगा को जडा थप्पड़

लखनऊ। निज संवाददातापीजीआई में मास्क नहीं लगाने पर टोके जाने से नाराज ई-रिक्शा ड्राइवर ने दरोगा को तमाचा जड़ दिया।आरोपी की हरकत देख सिपाहियों ने उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 10 April 2021 07:51 PM
share Share

लखनऊ। निज संवाददाता

पीजीआई में मास्क नहीं लगाने पर टोके जाने से नाराज ई-रिक्शा ड्राइवर ने दरोगा को तमाचा जड़ दिया।आरोपी की हरकत देख सिपाहियों ने उसे दबोच लिया। वहीं, गुड़ंबा में प्रधान प्रत्याशी कोविड नियमों का उल्लघंन करते पाया गया।जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

चंद्रकांत मिश्र पीजीआई कोतवाली में दरोगा के पद पर तैनात हैं। वह सिपाही उदयभान और धीरेंद्र के साथ सुभानीखेड़ा के पास चेकिंग कर रहे थे।उसी दौरान तेलीबाग से कैंट की तरफ ई-रिक्शा जाता हुआ दिखाई पड़ा। जिसे चेकिंग के लिए रोका गया। दरोगा के मुताबिक ड्राइवर ने मास्क नहीं लगाया था। कोविड नियमों की जानकारी देते हुए ड्राइवर से मास्क नहीं लगाने का कारण पूछा गया।जिस पर ड्राइवर उत्तेजित होकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने दरोगा को तमाचा जड़ दिया।अधिकारी के साथ मारपीट होते देख सिपाही उदयभान और धीरेंद्र ने कुशीनगर निवासी ड्राइवर राम नरेश सिंह को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर पीजीआई आनन्द शुक्ल के मुताबिक राम नरेश के खिलाफ महामारी अधिनियम और सरकारी कर्मचारी पर हमला करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

नियमों की अनदेखी कर चुनाव प्रचार

इंस्पेक्टर गुड़ंबा फरीद अहमद के मुताबिक शुक्रवार को वह गश्त करते हुए पैकमरामऊ गांव पहुंचे। जहां ग्राम प्रधान मो. रेहान के घर के बाहर भीड़ नजर आई। पूछताछ करने पर पता चला कि प्रधान प्रत्याशी के समर्थन में रैली निकाली जानी है।इंस्पेक्टर के मुताबिक रेहान ने प्रचार रैली के लिए अनुमति नहीं ली थी। साथ ही प्रत्याशी के घर के बाहर जमा भीड़ में से कई लोग मास्क और सोशल डिस्टंसिंग का पालन नहीं करते पाए गए। ऐसे लोगों का चालान किया गया। साथ ही प्रत्याशी के खिलाफ महामारी अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें