Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDump Truck Accident in Thakurganj Young Man Killed Under Soil

मिट्टी लदा डंपर सड़क किनारे सो रहे युवक पर पलटा, मौत

Lucknow News - ठाकुरगंज स्थित भूंहर पुल पर सोमवार सुबह हुआ हादसा लखनऊ, संवाददाता। ठाकुरगंज के भूंहर पुल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 12 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
मिट्टी लदा डंपर सड़क किनारे सो रहे युवक पर पलटा, मौत

ठाकुरगंज के भूंहर पुल पर सोमवार सुबह मिट्टी लदा डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। डंपर की मिट्टी के नीचे दबकर सड़क किनारे सो रहे एक युवक की मौत हो गई। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर डंपर छोड़कर भाग निकला। पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह माल से पारा की तरफ मिट्टी लदा डंपर जा रहा था। सुबह पांच बजे तेज रफ्तार डंपर दुबग्गा तिराहे से मुड़कर कानपुर रोड स्थित भूंहर पुल के पास अनियंत्रित होकर डंपर पलट गया। इस बीच पुल के किनारे फुटपाथ पर सो रहा एक युवक डंपर की मिट्टी के नीचे दब गया।

वहीं, पास में सो रहे कुछ अन्य व्यक्ति भाग खड़े हुए। पुलिसकर्मियों ने मिट्टी हटाकर उसे बाहर निकालकर अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय के मुताबिक मृत व्यक्ति की शिनाख्त के प्रयास किए गए पर पहचान नहीं हो पाई। अंदेशा जताया जा रहा है कि सड़क किनारे रहकर वह गाड़ियों से सीमेंट की बोरी उतरवाने का काम करता था। वहीं, डंपर को कब्जे में लेकर नंबर के आधार पर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें