Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊDrunken Brawl in Rahimabad Leads to Brother s Death After Violent Family Dispute

मां को पीट रहा था बड़ा बेटा, छोटे भाई ने पीट कर उसे मार डाला

- सिर पर डण्डा लगने से हुआ था बेहोश, दो घंटे बाद मौत -युवक की

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 24 Nov 2024 09:40 PM
share Share

रहीमाबाद में शनिवार शाम मजदूर घर लौट कर पत्नी और मां के साथ मारपीट करने लगा। झगड़ा होते देख छोटे भाई ने बीच बचाव किया। जिसके साथ भी बड़े भाई ने मारपीट की। विवाद के दौरान छोटे भाई ने डण्डे से ताबड़तोड़ वार कर दिए। खून से लथपथ होकर मजदूर गिर पड़ा। उसे इलाज के लिए भी नहीं ले जाया गया। रविवार सुबह मजदूर की मौत होने का पता चलने पर पत्नी ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। शराब पीकर लौटा था घर

कस्बा निवासी मिथुन उर्फ शिबू (26) शनिवार शाम करीब सात बजे शराब पीकर घर लौटा था। नशा करके घर आने की बात को लेकर पत्नी रुखसार ने विरोध किया। इस पर शिबू ने पत्नी को पीट दिया। बहू को बचाने का प्रयास करने पर मां फहीमा से भी मारपीट की। झगड़ा होते देख बहन नरगिस ने शोर मचाया। जिसकी आवाज सुन कर छोटा भाई साहिल कमरे में पहुंचा। उसने शिबू को रोकने का प्रयास किया। पर, नशे में धुत शिबू कुछ सुनने को तैयार नहीं था। विवाद के दौरान साहिल ने डण्डे से बड़े भाई पर वार किया। जिससे शिबू बेसुध होकर गिर पड़ा और मौत हो गई। शनिवार शाम हुई वारदात की बात परिवार वाले पुलिस से छिपाए रहे। रविवार सुबह शिबू की पत्नी ने पुलिस को फोन किया। इसके बाद घटना का पता चला।

डण्डे से मुंह पर किया वार

पत्नी रुखसार के मुताबिक शिबू अक्सर शराब पीकर आता था। शनिवार को भी नशा करने को लेकर झगड़ा हुआ। रुखसार का आरोप है कि वह पति को बचाने का प्रयास कर रही थी। इस पर ननद ने भी उसके साथ मारपीट की। वहीं, साहिल ने डण्डे से शिबू के मुंह पर कई वार किए। जिससे वह घायल हो गया।

वर्जन

शराब पीकर मां से मारपीट करने को लेकर भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था। परिवार वालों ने पुलिस को बताया है कि धक्का देने से शिबू लकड़ी के ढेर पर गिर गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

डीसीपी पश्चिम, ओमवीर सिंह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें