80 रुपये के लिए कार सवारों ने मां-बेटे को लाठियों से पीटा
-वृंदावन योजना में फास्टफूड का ठेला लगाने वाले युवक और उसकी मां से मारपीट -घायल
खान-पान के 80 रुपये मांगने पर रायबरेली रोड वृंदावन योजना में शनिवार रात नशे में धुत कार सवारों ने सत्येंद्र रावत और उसकी वृद्ध मां को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। सत्येंद्र और उसकी मां फास्टफूड का ठेला लगाती है। दबंगों ने कार की टक्कर मार कर ठेला तोड़ डाला। इसके बाद कार से कुचलने का प्रयास किया। पुलिस जबतक पहुंची हमलावर भाग निकले। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है। उसका वीडियो भी देर रात सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। दोनों को पुलिस ने एपेक्स ट्रामा टू में भर्ती कराया है। सत्येंद्र ने बताया कि वह बाबूखेड़ा में रहता है। मां के साथ वृंदावन योजना में फास्टफूड का ठेला लगाता है। शनिवार रात नशे में धुत कार सवार चारों युवक पहुंचे। उन्होंने चाऊमीन और माइक्रोनी खाई। 80 रुपये का बिल हुआ। रुपयों की मांग की तो बोले कि आनलाइन क्यूआर कोड से ट्रांसफर कर दिया है, जबकि रुपये खाते में आए ही नहीं थे। दोबारा रुपयों की मांग की तो गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर ठेला तोड़ दिया,जमकर पीटा। इसके बाद कार से कुचलने का प्रयास किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।