Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊDrone Surveillance in Nigohan ACP Reassures Villagers Amidst Fear

सुरक्षा व एरिया डोमिनेशन के लिए उड़ाए जा रहे ड्रोन

निगोहां के दयालपुर गांव में एसीपी मोहनलागंज ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की दहशत को दूर किया। उन्होंने बताया कि आधी रात को उड़ रहे ड्रोन सुरक्षा के लिए हैं और इन्हें डीआरडीओ द्वारा उड़ाया जा रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 26 Sep 2024 07:26 PM
share Share

निगोहां इलाके में पिछले कुछ दिनों से आधी रात को उड़ रहे ड्रोन से ग्रामीणों के भीतर बनी दहशत को निगोहां के दयालपुर गांव में गुरुवार एसीपी मोहनलागंज ने जन चौपाल लगाकर दूर किया। उन्होंने बताया कि ये ड्रोन एरिया डोमिनेशन और सुरक्षा के लिए उड़ाए जा रहे हैं। इनसे किसी को डरने की जरूरत नहीं है। इधर बीते कुछ दिनों से निगोहां के गांवों में आधी रात को उड़ते ड्रोन को देखकर ग्रामीण दहशत में थे। इसको लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी। ड्रोनों की वजह से डरे हुए ग्रामीण रतजगा कर रहे थे।

गुरुवार को मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा ने निगोहां के दयालपुर में जन चौपाल लगाकर ड्रोन को लेकर बन रही भ्रांतियों को दूर किया। उन्होंने बताया कि बंथरा में देश सुरक्षा को लेकर कुछ काम किए जा रहे हैं। इसके चलते डीआरडीओ द्वारा यह ड्रोन सुरक्षा और एरिया डोमिनेशन के लिए उड़ाए जा रहे है। इन ड्रोनों को बंथरा स्थित डीआरडीओ के कार्यालय से उड़ाया जा रहा है। इसलिए बेवजह किसी अफवाह में न पड़े इन ड्रोनों से किसी को कोई नुकसान नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें