जम्मू में ब्लैक आउट, ट्रेन संचालन पर पड़ सकता है असर
Lucknow News - पाकिस्तान के ड्रोन हमले के कारण जम्मू कश्मीर और पंजाब, राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में ब्लैक आउट हुआ है। इससे ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ सकता है, लेकिन अभी तक किसी ट्रेन के कैंसिलेशन का आदेश नहीं हुआ...

पाकिस्तान के ड्रोन हमले के कारण जम्मू कश्मीर में ब्लैक आउट किया गया है। वहीं पंजाब, राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में भी ब्लैक आउट है। ऐसे में ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ सकता है। हालांकि देर रात तक किसी ट्रेन के कैंसिलेशन का कोई आदेश जारी नहीं किया गया, लेकिन माना जा रहा है कि कई ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया जाएगा। सबसे संवेदनशील जम्मू है। ऐसे में लखनऊ से जम्मू के लिए 12237 बेगमपुरा, 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता जम्मूतवी और 14611 गाजीपुर सिटी-वैष्णो देवी एक्सप्रेस चलती हैं। इन ट्रेनों को चंडीगढ़ के आसपास रोका जा सकता है।
हालांकि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेनों के संचालन पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा है। उन्होंने किसी प्रकार का आदेश आने की सूचना से भी इनकार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।