इन्दिरानगर से ड्राइवर को बुला कर ले गए दोस्त, हत्या कर गोसाईंगंज में फेंका
Lucknow News - - इन्दिरानगर के चांदन गांव में परिवार ने शव रख कर किया प्रदर्शन - गोसाईंगंज

इन्दिरानगर चांदन गांव से शुक्रवार शाम ड्राइवर को दो दोस्त शादी में शामिल होने के बहाने से बुला कर गोसाईंगंज ले गए। जहां हत्या करने के बाद शव को भदुआ रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया। हत्या से पहले ड्राइवर ने एक दोस्त को फोन मिला कर मारपीट किए जाने की बात कहते हुए लोकेशन भेजी। फिर ड्राइवर का फोन बंद हो गया। दोस्त से जानकारी मिलने पर परिवार वाले ड्राइवर को तलाश रहे थे। तभी पिता के पास गोसाईंगंज पुलिस ने फोन कर शव मिलने की जानकारी दी। शनिवार को चांदन गांव में परिवार वालों ने शव रख कर प्रदर्शन किया। दोस्तों संग शादी में गया, रात दो बजे हत्या की मिली सूचना
चांदन निवासी मो.नवाब का बेटा शहनवाज (20) ड्राइवर था। चाचा मो. रहीम के मुताबिक शुक्रवार रात करीब आठ बजे शहनवाज के दोस्त प्रदीप और प्रभात बुलाने घर आए थे। शहनवाज ने परिवार को बताया था कि वह दोस्त पंकज की शादी में शामिल होने जा रहा है। रात करीब दो बजे मो. नवाब को गोसाईंगंज पुलिस ने फोन कर बताया कि शहनवाज का शव भदुआ रेलवे लाइन के पास पड़ा है।
मौत से पहले दोस्त को कॉल कर मांगे रुपये
दोस्त महबूब आलम के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 11.133 बजे शहनवाज ने कॉल की थी। उसने बताया कि प्रभात, प्रदीप और फरीदीनगर के तीन युवकों ने उसे पीटा है। महबूब के मुताबिक शहनवाज काफी घबराया हुआ था। उसकी सांसे तेज चल रही थी। वह ठीक से बात भी नहीं कर पा रहा था। महबूब से शहनवाज ने ऑनलाइन 100 रुपये भेजने को कहा। साथ ही बोला कि प्रभात और प्रदीप ने दोगले हैं। मैं तुम्हें अपनी लोकेशन भेज रहा हूं। इसके बाद ही कॉल डिस्कनेक्ट हो गई। महबूब के दोबारा कॉल मिलाने पर फोन स्विच ऑफ था।
परिवार को बरगलाता रहा आरोपित
महबूब ने शहनवाज के पिता मो.नवाब को फोन किया था। उसने बताया कि शहनवाज किसी मुसीबत में है। जल्दी उसके बारे में पता करिए। देर रात आए फोन को सुन कर परिवार वाले भी घबरा गए। बेटे को तलाशने लगे। रात करीब दो बजे मो. नवाब को गोसाईंगंज थाने में पुलिस कर्मी ने फोन कर शहनवाज का शव मिलने की जानकारी दी।
हत्या कर फेंका शव, आरोपितों को गिरफ्तार करो
शनिवार को शहनवाज के शव का पोस्टमार्टम परिवार वालों ने कराया। जिसके बाद चांदन गांव पहुंचने के बाद शव रख कर प्रदर्शन किया। चाचा रहीम के मुताबिक शहनवाज के हाथ और पैर में कई जगह चोट थी। उन्होंने प्रभात, प्रदीप व तीन अन्य युवकों पर हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया। घंटों चले प्रदर्शन के दौरान आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा और गिरफ्तारी करने की मांग की गई। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने परिवार को समझाते हुए गोसाईंगंज कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज होने की जानकारी दी। जिसके बाद परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।