Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDriver Found Dead Near Railway Line Murder Allegations in Gosainganj

ड्राइवर की हत्या कर फेंका गया था शव

Lucknow News - गोसाईंगंज में एक ड्राइवर का शव रेलवे लाइन के पास मिला। पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंभीर चोटों से मौत की पुष्टि हुई। परिवार का शक है कि दोस्तों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 9 March 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
ड्राइवर की हत्या कर फेंका गया था शव

गोसाईंगंज, संवाददाता। गोसाईंगंज भदुआ रेलवे लाइन के पास शुक्रवार देर रात ड्राइवर का शव पड़ा मिला था। पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। जिसके आधार पर पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर गम्भीर चोट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है। परिवार को शक है कि मारपीट करने के बाद ड्राइवर को उसके दोस्तों ने ट्रेन के सामने धकेला था।

इन्दिरानगर चांदन गांव निवासी शहनवाज (20) को शुक्रवार शाम दोस्त प्रभात और प्रदीप घर से गोसाईंगंज एक शादी में लेकर गए थे। देर रात दो बजे पिता नवाब को पुलिस ने फोन कर शहनवाज का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा होने की सूचना दी। पिता नवाब के मुताबिक मौत से पहले शहनवाज ने दोस्त महबूब अली को फोन कर मुसीबत में होने की बात कही थी। ऐसे में पुलिस ने सर्विलांस की मदद ले रही है। संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

शादी में कुछ लोगों से हुआ था विवाद

शहनवाज गोसाईंगंज में पंकज की शादी में गया था। जहां आर्केस्ट्रा पर डांस करने को लेकर कुछ लोगों से उसका विवाद हुआ था। वह नशे में भी था। यह बात पुलिस को बारात में शामिल कुछ लोगों ने बताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।