Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊDriver Arrested for Stealing from OP Rajbhar s Son s Flat 6 Lakhs and Gold Jewelry Missing

कैबिनेट मंत्री के बेटे के घर से ड्राइवर ने चुराए थे पौने छह लाख और जेवर

सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर के बेटे के फ्लैट से ड्राइवर रामजीत ने चोरी की। अंबेडकर नगर पुलिस ने उसे टांडा से गिरफ्तार किया। चोरी में ₹4.46 लाख, सोने की चेन और अंगूठियाँ शामिल थीं।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 6 Nov 2024 07:31 PM
share Share

- सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर के बेटे के फ्लैट में चोरी करने वाला गया जेल - अंबेडकर नगर पुलिस की मदद से टांडा से गिरफ्तार किया गया था ड्राइवर

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर के बेटे के फ्लैट से ड्राइवर रामजीत ने पौने छह लाख रुपये, सोने की चेन और दो अंगूठी चोरी की थी। हुसैनगंज पुलिस ने अंबेडकर नगर टांडा जगदीशपुर मोहिद्दीनपुर से गिरफ्तार चालक रामजीत को बुधवार को जेल भेज दिया।

इंस्पेक्टर हुसैनगंज राम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि आरोपित रामजीत के पास से 4,46,500 रुपये बरामद किए गए हैं। वहीं, उसके साथी गौरख साहनी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही हैं। गौरख साहनी महाराजगंज के धानीगांव का रहने वाला है। रामजीत, केंद्रीय मंत्री के बेटे अरविंद राजभर के यहां गाड़ी चलाता था। उसके और गौरख साहनी के खिलाफ अरविंद राजभर के ड्राइवर संजय ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया था। संजय बलिया के रसड़ा कोटवारी का रहने वाला है। संजय ने तहरीर देकर बताया था कि वह कैंसर पीड़ित है। सितंबर माह में अपनी पत्नी के साथ यहां रहकर मेदांता से इलाज करा रहा था। दो सितंबर की सुबह नौ बजे पत्नी के साथ मेदांता में जांच कराने के लिए गया था। करीब 10 बजे रामजीत ने फोन कर फ्लैट की चाभी के बारे में पूछा। उसे बता दिया की चाभी गार्ड के पास है। वह गार्ड से चाभी लेकर अपने साथी गौरख साहनी के साथ फ्लैट में गया। कुछ देर रुका और फिर ताला लगाकर चला गया। संजय के मुताबिक शाम को वह पहुंचा तो फ्लैट की चाभी लेकर अंदर गया। वहां कमरे में बैग खुला पड़ा था। बैग में रखे लाखों रुपये रुपये, पत्नी की सोने की चेन और अंगूठी नदारद थी। आरोप है कि रामजीत और गौरख साहनी ने चोरी की है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित रामजीत को जेल भेज दिया गया है। वहीं, उसके साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें