Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊDrainage Issues in Amousi Nadar Ganj and Sarojini Nagar Remain Unresolved for Three Years

औद्योगिक क्षेत्र के लिए पांच वर्ष से बन बिगड़ रहा ड्रेनेज प्लान

आज तक नहीं हो पाया जल निकासी की समस्या का समाधान नगर निगम, लोक

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 Oct 2024 07:20 PM
share Share

आज तक नहीं हो पाया जल निकासी की समस्या का समाधान नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम में फंसा हैं पेंच

लखनऊ प्रमुख संवाददाता

औद्योगिक क्षेत्र अमौसी, नादरगंज व सरोजनी नगर में जल निकासी के लिए तीन वर्ष से ड्रेनेज का प्लान बन बिगड़ रहा है। उद्यमियों की मांग पर ड्रेनेज प्लान बनता है और फिर काम नहीं होता है। कुछ दिन होल्ड होने के बाद एस्टीमेट बदलने के नाम पर नया तैयार होता है। इस तरह पिछले पांच वर्ष से केवल कागजों में ही इसे बनाने व बिगाड़ने का काम चल रहा है। एक बार फिर से चार पाकेट में नाले के निर्माण का प्रस्ताव बनाया गया है। उद्योग बंधु की बैठक में फिर पांच पाकेट में नाले के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया। लेकिन इसके लिए बजट की व्यवस्था अभी भी नहीं हुई है।

अमौसी, नादरगंज व सरोजनी नगर औद्योगिक क्षेत्र में बारिश में भीषण जल भराव होता है। इसकी वजह से उद्यमियों को भारी दिक्कतें होती हैं। जल भराव से नुकसान होता है। वह जल निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने की मांग लम्बे समय से कर रहे हैं। लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा है। एक बार फिर नगर निगम ने चार पाकेट में नालों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया। इसे मंजूरी के लए 28 अक्तूबर को डीएम सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में रखा गया। लेकिन यह भी बताया गया कि अभी प्रस्ताव बना है। बजट होने पर ही इनका निर्माण कराया जाएगा।

------------------------------

नादरगंज में यहां के लिए तैयार हुआ नाले के निर्माण का प्रस्ताव

गली नम्बर एक के नाले की मरम्मत-9.78 करोड

गली नम्बर दो के नाले की मरम्मत का काम-9.90 करोड़

गली नम्बर तीन के नाले की मरम्मत का काम-9.88 करोड़

गली नम्बर सात के नाले के निर्माण का प्रस्ताव-9.85 करोड़

-------------------------------

अमौसी, नादरगंज व अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की जल निकासी के लिए प्रस्ताव बनाया गया है। नालों की मरम्मत करायी जाएगी। क्योंकि नाले बदहाल हैं। इसको लेकर उद्यमियों से शिकायतें दर्ज करायी थी। इन नालों का निर्माण जल्दी होगा। बजट आते ही काम शुरू होगा।

अरुण कुमार गुप्ता, अपर नगर आयुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें