Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDr Sanjeev Gupta Appointed ADG Prayagraj Zone Amid Major IPS and PPS Transfers

एडीजी प्रयागराज समेत तीन आईपीएस और 24 पीपीएस का तबादला

Lucknow News - गृह सचिव हटे लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात तीन आईपीएस और

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 22 April 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
एडीजी प्रयागराज समेत तीन आईपीएस और 24 पीपीएस का तबादला

-डा. संजीव गुप्ता बने एडीजी प्रयागराज जोन, डीके ठाकुर एडीजी एसएसएफ -24 पीपीएस का तबादला

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात तीन आईपीएस और 24 पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। आईपीएस के तबादलों में एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर भी शामिल है। महाकुम्भ में ट्रैफिक जाम को लेकर मुख्यमंत्री ने उनके प्रति काफी नाराजगी जाहिर की थी। अब भानु भास्कर को एडीजी मेरठ बनाया गया है। इसी तरह एडीजी मेरठ डीके ठाकुर को एसएसएफ का एडीजी बनाया गया है। गृह सचिव एडीजी डॉ. संजीव गुप्ता को प्रयागराज का एडीजी बनाया गया है।

इसी तरह पीपीएस अफसरों में प्रतापगढ़ के सीओ अजीत कुमार सिंह को नोएडा का एसीपी, जालौन की डॉ. देवेन्द्र कुमार को बंदायू को डिप्टी एसपी, विजय कुमार राना को बरेली एलआईयू को डिप्टी एसपी, संजय कुमार मिश्र को उन्नाव, गिरिजा शंकर त्रिपाठी को रायबरेली, जितेन्द्र सिंह कालरा को मेरठ ईओडब्ल्यू, चन्द्रकेश सिंह को पीटीसी सीतापुर, आशीष मिश्र को ललितपुर, राहुल यादव को हापुड़, शाम्भवी त्रिपाठी को पुलिस मुख्यालय स्थापना, राजीव कुमार सिंह को भदोही, तेजस त्रिपाठी को फिरोजाबाद, प्रिया यादव को सहारनपुर, आलोक कुमार गुप्ता को बलिया, अमित कुमार को कासगंज,शुभम वर्मा को गाजीपुर, जितेन्द्र सिंह यादव को शामली का सीओ बनाया गया है। इसी तरह प्रशिक्षु राम प्रवेश गुप्ता को आगरा का एसीपी बनाया गया है। वह ट्रेनिंग के समय इसी पद पर थे। परमेश्वर प्रसाद को जालौन, संजीव कुमार राय को मथुरा, शुभम पटेल को मुरादाबाद, प्रियंका यादव को 1090 का सीओ, अमित कुमार को कानपुर नगर का एसीपी और प्रदीप कुमार मौर्य को उन्नाव का सीओ बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें