Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDr Lalji Prasad Nirmal Calls for Review of Waqf Board Properties in India

वक्फ बोर्ड की बेकार पड़ी जमीन का दलित भूमि बैंक बनाया जाए- डा. निर्मल

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। डॉ. आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं भाजपा एमएलसी डॉ. लालजी प्रसाद

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 1 April 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ बोर्ड की बेकार पड़ी जमीन का दलित भूमि बैंक बनाया जाए- डा. निर्मल

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता डॉ. आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं भाजपा एमएलसी डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में रक्षा मंत्रालय और रेलवे के बाद वक्फ बोर्ड के पास सबसे अधिक भूमि है, जो नौ लाख एकड़ से भी ज्यादा है। किसी भी धार्मिक संस्था के पास इतनी अधिक जमीन होना आश्चर्यजनक है और इसकी समीक्षा करना बेहद जरूरी है। डॉ. निर्मल ने कहा है कि कांग्रेस सरकारों ने वक्फ बोर्ड को असीमित शक्तियां दीं, जिसके कारण आज देश में बड़े पैमाने पर भूमि सर्वे-सर्वा बन गई है। कांग्रेस ने यदि वक्फ बोर्ड के स्थान पर भूमिहीन दलितों के लिए जमीन आवंटित करने के लिए ‘दलित भूमि बैंक स्थापित किया होता, तो आज दलित समाज की स्थिति में बड़ा बदलाव आ चुका होता। उन्होंने मांग की कि वक्फ बोर्ड बिल को तत्काल पास किया जाए और उसके बाद वक्फ बोर्ड की उन बेकार पड़ी संपत्तियों की समीक्षा की जाए, जो किसी उपयोग में नहीं आ रही हैं। इन ज़मीनों को जरूरतमंद और भूमिहीन दलितों के हित में उपयोग में लाया जाए, जिससे उनका आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें