वरिष्ठ पत्रकार के. विक्रम राव का निधन
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय

लखनऊ, विशेष संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के.विक्रम राव का सोमवार को प्रातः लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। वह अपने पीछे बड़ी बेटी विनीता, दो बेटे सुदेव व विश्वदेव और पत्नी डा. के सुधा राव को छोड़ गए हैं। वह सांस संबंधी तकलीफ़ के कारण सुबह ही अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉ. राव पत्रकारिता के क्षेत्र में दशकों से सक्रिय थे और उन्होंने श्रमजीवी पत्रकारों की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाया। उनका जीवन संघर्षशील पत्रकारिता, सिद्धांतनिष्ठ विचारों और निर्भीक लेखनी का पर्याय रहा।
उनके निधन पर मुख्यमंत्री समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।