बीबीएयू के पीएचडी छात्र डॉ. अर्पित फ्रांस में करेंगे शोध
Lucknow News - बीबीएयू के डॉ. अर्पित वर्मा को फ्रांस के ऐक्स मार्सिले विश्वविद्यालय ने पोस्टडॉक्टोरल फेलोशिप के लिए चुना है। उन्होंने अपनी पीएचडी भौतिक विज्ञान में पूरी की है और फ्रांस में कैथोडिक स्पटरिंग डिपोजिशन...

बीबीएयू के डॉ. अर्पित वर्मा को फ्रांस के ऐक्स मार्सिले विश्वविद्यालय ने पोस्टडॉक्टोरल फेलोशिप के लिए चुना है। डॉ. अर्पित भौतिक विज्ञान विभाग के स्कूल ऑफ फिजिकल एंड डिसीजन साइंस के पीएचडी छात्र हैं। इन्होंने संकायाध्यक्ष प्रो. बाल चंद्र यादव के मार्गदर्शन में अपनी पीएचडी पूरी की है। इस उपलब्धि पर विवि के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने उन्हें बधाई दी। डॉ. अर्पित वर्मा फ्रांस में अपने शोध कार्य के दौरान कैथोडिक स्पटरिंग डिपोजिशन पर कार्य करेंगे। पीएचडी के दौरान इन्हें फोटोडेटेक्टर्स और सेंसर के विद्युत प्रदर्शन आदि कई उन्नत निर्माण विधियों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त है। यह जानकारी विवि की पीआरओ डॉ. रचना गंगवार ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।