Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDr APJ Abdul Kalam Technical University Conducts 3-Day Web Technology Training for B Tech Students

वेब टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण में आयुष, वीरेंद्र और आदर्श का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ

Lucknow News - लखनऊ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बीटेक तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए तीन दिवसीय वेब तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। विशेषज्ञों ने छात्रों को एचटीएमएल, सीएसएस, जेएस,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 19 Dec 2024 10:08 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में उद्योगों की मांग के अनुसार छात्रों को तैयार करने के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से बीटेक तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित तीन दिवसीय वेब तकनीकी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हुआ। सॉफ्टप्रो इंडिया कम्प्यूटर टेक्नोलॉजीस की मदद से प्रशिक्षण में छात्रों को विशेषज्ञों ने कम्प्यूटर लैंग्वेज के बारे में बताया। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि तीन दिनों में छात्रों को कम्प्यूटर लैंग्वेज एचटीएमएल, सीएसएस, जेएस, बूटस्ट्रेप आदि के बारे में बताया गया। परफॉर्मर अवार्ड आयुष शुक्ला, आउटस्टैंडिंग परफॉर्मर अवार्ड वीरेंद्र शर्मा और बेस्ट परफॉर्मर अवार्ड आदर्श कुमार को दिया गया। डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो. नीलम श्रीवास्तव समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

परीक्षा केंद्रों की सूची जारी

एकेटीयू में शैक्षिक सत्र 2024-25 विषम सेमेस्टर परीक्षा के लिए अनंतिम परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। आठ जनवरी से पांच फरवरी तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए 23 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों में संशोधन के लिए ईमेल किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें