प्रेमी ने चाकू से रेता था मां-बेटी का गला, गिरफ्तार
Lucknow News - मलिहाबाद में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका गीता कनौजिया का गला रेतकर हत्या कर दी। मां की चीख सुनकर उसकी बेटी दीपिका का भी मर्डर कर दिया गया। आरोपी ने बताया कि गीता ने उसे करवाचौथ पर साड़ी नहीं देने पर...
- उपहार लेने के बाद महिला ने बात करना किया बंद, बना दोहरे हत्याकांड की वजह मलिहाबाद, संवाददाता।
ईशापुर गांव में प्रेमी विकास कनौजिया ने प्रेमिका गीता कनौजिया का गला रेत कर हत्या की थी। मां की चीख सुन नींद खुलने पर आरोपी ने मासूम दीपिका (7) का गला भी रेता था। शनिवार को मलिहाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर यह दावा किया। गीता ने विकास से उपहार लेने के बाद फोन पर बात करना बंद कर दिया था। कई बार समझाने पर भी महिला बात करने को राजी नहीं थी।
कोरोना में बढ़ी नजदीकियां, प्रेमिका के बुलाने पर कुवैत से लौटा
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि नजर नगर फ्लाईओवर के पास से विकास कनौजिया को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्रकाश काम के लिए मुम्बई में रहता है। इसका फायदा उठाते हुए विकास ने गीता से सम्पर्क बढ़ाया। कोरोना महामारी के वक्त दोनों की नजदीकियां बढ़ी। कुछ वक्त बाद ही विकास की नौकरी कुवैत में लग गई। बाहर जाने के लिए आरोपी ने साढ़े तीन लाख रुपये भी उधार लिए थे। जिन्हें लौटाने का दबाव था। वहीं, गीता की ख्वाहिशें भी पूरी करनी थी। इसके लिए विकास मलिहाबाद स्थित प्रेम वस्त्रालय में काम करने लगा। दुकान से मिलने वाली तनख्वाह का बड़ा हिस्सा वह गीता पर ही खर्च करता था। इसके बाद भी महिला की ख्वाहिशें पूरी नहीं हुई।
करवाचौथ पर मांगी थी साड़ी, नहीं मिलने पर बात करना किया बंद
आरोपी ने पुलिस को बताया कि करवाचौथ पर गीता ने साड़ी दिलाने को कहा था। हाथ तंग होने के कारण विकास ने साड़ी नहीं दिला सका। यह बात महिला को पसंद नहीं आई। गीता ने प्रेमी से बात करना बंद कर दिया। कई बार कॉल करने पर फोन भी नहीं उठाया। सामने पड़ने पर मुंह मोड़ कर चली जाती थी।
बिजली के खम्भे से चढ़ कर घर में घुसा
इंस्पेक्टर सतीश चंद्र साहू ने बताया कि बुधवार की रात आरोपी बिजली का पोल चढ़ कर प्रेमिका के घर डण्डा लेकर पहुंचा। गीता के सामने पड़ते ही बात नहीं करने का कारण पूछा। दोनों के बीच कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर विकास ने डण्डे से प्रेमिका के सिर पर वार किया। फिर रसोई घर में पड़े चाकू से गला रेत दिया। मां की चीख सुन कर दीपिका की नींद टूट गई। विकास को वह पहचानती थी। इसलिए आरोपी ने दीपिका का गला भी चाकू से रेता था।
बेटे ने भी आरोपी को पहचाना
मां-बेटी का शव मिलने के बाद पुलिस ने करीबियों से पूछताछ की। गीता के एक फोन की डिटेल खंगाली गई। गीता और विकास की कई फोटो भी मोबाइल में थी। बेटे दीपांशु ने भी पुलिस को विकास के कई बार घर आने की जानकारी दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।