Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊDog License Check Campaign Launched in Lucknow s Indira Nagar

डाग लाइसेंस की जांच के लिए चलेगा अभियान

लखनऊ के इन्दिरा नगर में नगर निगम के पशु कल्याण विभाग ने डाग लाइसेंस की जांच के लिए अभियान चलाया। पार्कों और सड़कों पर डॉग टहलाने वालों से लाइसेंस की जांच की गई। बिना लाइसेंस वालों पर 5000 रुपये तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 8 Oct 2024 09:59 PM
share Share

लखनऊ। नगन निगम के पशु कल्याण विभाग की ओर से डाग लाइसेंस चेक करने के लिए बुधवार को इन्दिरा नगर क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान पार्क के आसपास और सड़कों पर अपने डॉग को टहलाने निकले लोगों से लाइसेंस की जांच की जाएगी। जिसके पास लाइसेंस नहीं मिलेगा, उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। पशु कल्याण विभाग के डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि समय-समय पर यह अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में बुधवार को इन्दिरा नगर में अभियान चलाया जाएगा। मौके पर लाइसेंस नवीनीकरण और बनवाने की सुविधा भी रहेगी। उन्होंने कहा कि लाइसेंस न मिलने सूरत में पांच हजार रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विदेशी नस्ल के डाग के लाइसेंस की फीस 1000 हजार और देशी नस्ल के डाग के लाइसेंस की फीस 200 रुपये है। उन्होंने अपील किया कि जिन लोगों के पास डाग है वह नगर निगम मुख्यालय आकर किसी भी कार्य दिवस में लाइसेंस बनवा सकते हैं। इसके लिए डाग के स्वामी को डॉक्टर से जारी रेबीज फ्री का सर्टिफिकेट और अपना आधार कार्ड लाना जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें