साइकिल चलाकर डॉक्टरों ने दिल को स्वस्थ रखने का दिया संदेश
नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन (एनएमओ) अवध प्रांत ने विश्व हृदय दिवस पर 35 किलोमीटर की साइकिल यात्रा आयोजित की। यह यात्रा केजीएमयू से शुरू होकर लोहिया संस्थान पर समाप्त हुई। डॉक्टरों ने स्वस्थ जीवनशैली को...
नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन (एनएमओ) अवध प्रांत की ओर से चिकित्सा संस्थानों व निजी अस्पतालों के डॉक्टरों व मेडिकल छात्रों ने 35 किलोमीटर साइकिल चलाई। विश्व हृदय दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में साइकिल चलाकर दिल को स्वस्थ रखने का संदेश दिया। एनएमओ के डॉ. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि साइकिल यात्रा केजीएमयू से शुरू होकर रायबरेली रोड सरदार पटेल डेंटल कॉलेज से शहीद पथ होते हुए लोहिया संस्थान पर जाकर समाप्त हुई। डॉक्टरों ने आमजन में स्वस्थ जीवन शैली को आत्मसात करने की अपील की। एनएमओ अवध प्रांत की ओर से चौथी स्वस्थ जीवनशैली साइकिल यात्रा 2024 की शुरुआत केजीएमयू परिसर से की गई। यात्रा का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक संजय, एनएमओ उप्र. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार, एनएमओ प्रांत अध्यक्ष डॉ. संदीप तिवारी, प्रांत कोषाध्यक्ष डॉ. सुमित रूंगटा, केजीएमयू एनएमओ इकाई अध्यक्ष डॉ. पूरनचंद, डीएसडब्ल्यू डॉ. आरएएस कुशवाहा, डॉ. जीपी सिंह ने झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इन वरिष्ठ डॉक्टरों ने कई किलोमीटर तक खुद भी साइकिल चलाई। साइकिल यात्रा का हजरतगंज चौराहे पर भाजपा मंत्री अभिजात मिश्रा राघवेंद्र ने स्वागत किया। डेंटल कॉलेज यात्रा के पहुंचने पर डॉ. गौरव सिंह, डॉ. मदन मिश्रा, डॉ. लव भाटिया, डॉ. अमोल जैन ने दिल को स्वस्थ रखने के बारे में बताया।
यात्रा के लोहिया संस्थान पहुंचने पर एमएस डॉ. विक्रम सिंह, एनएमओ आरएमएल इकाई अध्यक्ष संजय भट्ट, यूजी इंचार्ज डॉ. विनीता मित्तल ने अपने विचार रखे। यात्रा में एनएमओ अवध प्रांत के सचिव डॉ. शिवम, डॉ. सुमित रूंगटा, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. प्रभात, डॉ.अभिषेक, डॉ. तविशी, डॉ. अक्षय, डॉ. ईशा, डॉ. अमूल्य, डॉ. अभिषेक कौशल, डॉ. चंद्रशेखर, डॉ. पुष्पेश आदि का विशेष योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।