Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDM Takes Strict Action Against Land Fraud in Malihabad - Farmer Shyamlal Proves He is Alive

किसान को मृतक दिखा दूसरे के नाम जमीन करने के मामले में डीएम ने मांगी रिपोर्ट

Lucknow News - मलिहाबाद के खड़ौंहा के किसान श्यामलाल की जमीन को गलत तरीके से मृतक दिखाकर दूसरे के नाम दर्ज किया गया। डीएम ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है और एसडीएम से रिपोर्ट मांगी है। श्यामलाल ने अपनी जिंदा होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 23 Jan 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
किसान को मृतक दिखा दूसरे के नाम जमीन करने के मामले में डीएम ने मांगी रिपोर्ट

मलिहाबाद के खड़ौंहा के किसान श्यामलाल को मृतक दिखाकर उसकी जमीन दूसरों के नाम दर्ज करने के मामले में डीएम ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने इस मामले में एसडीएम मलिहाबाद से रिपोर्ट मांगी है। जान बूझकर अगर लेखपाल, कानूनगो ने किसान को मृतक दिखाकर उसकी जमीन दूसरे के नाम की होगी तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी। अधिकारियों ने डीएम को पहले जो जानकारी दी थी उसमें कहा था कि दोनों के नाम, पिता का नाम व पता एक होने की वजह से यह गलती हुई है। लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि दोनों के नाम व पता अलग-अलग हैं। मलिहाबाद के खड़ौंहा के किसान श्यामलाल की जमीन मलिहाबाद तहसील के अधिकारियों व लेखपालों ने मिलकर दूसरे के नाम पर दर्ज कर दी थी। श्यामलाल को मृतक दिखा दिया था। सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डीएम विशाख जी के सामने उपस्थित होकर श्यामलाल ने अपने जिन्दा होने का सबूत पेश किया था।

---------------------------

तहसीलदार ने एक ही गांव का मामला बताया, जबकि दोनों अलग अलग गांव के हैं

डीएम को पहले जो जानकारी दी गयी थी उसमें बताया गया था कि दोनों के नाम व उनके पिता के नाम तथा पता एक होने से त्रुटि से ऐसा हुआ था। इसके बाद श्यामलाल को जिंदा मान लिया गया। जमीन के दाखिल खारिज पर रोक लगा दी गयी। लेकिन अब पता चल रहा है कि दोनों के गांव अलग हैं। पिता का नाम भी अलग है। तहसील के लोगों ने जानबूझकर खेल किया था।

-----------------------------

दोनों के गांव व पिता का नाम एक होने की वजह से इस तरह की त्रुटि होने की जानकारी दी गयी थी। लेकिन अगर दोनों लोग अलग गांव के हैं और नाम भी अलग है तो यह गंभीर बात है। पीड़ित फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा सकता है।

विशाख जी, डीएम, लखनऊ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें