डीएम ने आरटीओ कार्यालय में की छापेमारी,संदिग्धों से पूछताछ
Lucknow News - - दलालों की जगह-जगह खड़ी गाड़ियां देख डीएम भड़कें - डीएम ने आरटीओ से
कानपुर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ कार्यालय में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब डीएम सूर्यपाल गंगवार और ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अमित वर्मा ने भारी फोर्स के साथ छापेमारी कर दी। इस दौरान कई संदिग्धों को पकड़ा गया, लेकिन बाद में सही पाए जाने पर उन्हें छोड़ दिया गया। इस दौरान डीएम ने आरटीओ को हिदायत दी कि कार्यालय में आने वाले वाहनों की निगरानी की जाए। अगर कोई वाहन लगातार परिसर में आ रहा है, तो उसकी डिटेल निकाल कर कार्रवाई की जाए। डीएम सबसे पहले आरटीओ ऑफिस के सामने परिसर में पहुंचे और चेकिंग की। इसके बाद वह आरटीओ कार्यालय के अंदर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के सभी गेट बंद करा दिए, फिर वहां आए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। जिस काम के लिए आए थे, उसके कागज चेक किए। कुछ लोग संदिग्ध लगे तो उनसे गहनता से पड़ताल की। हालांकि सही पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों को छोड़ दिया गया। कार्यालय में अपना काम कराकर फ्री हो चुके लोगों को भी सभी तरफ के गेट बंद होने के चलते करीब एक घंटे तक बाहर भी नहीं निकलने दिया गया। दलालों की जगह-जगह खड़ी गाड़ियां देख डीएम भड़क गए। इस दौरान डीएम ने आरटीओ संजय तिवारी से कहा कि दो से तीन दिन का सीसीटीवी फुटेज कंप्यूटर पर चेक करें। उसमें देखें कि कौन ऐसा व्यक्ति है जो रोज आरटीओ कार्यालय आ रहा है और उसकी पहचान करें। इसके बाद पकड़कर गिरफ्तार कराएं। जब डीएम आरटीओ कार्यालय से वापस गए, तब जाकर सभी गेट खुले और लोग बाहर निकले। गौरतलब है कि आरटीओ कार्यालय में दलालों का हर रोज जमावड़ा रहता है। बाहर चाय से लेकर पान की दुकानों और साइबर कैफे तक दलालों का कब्जा है। इससे आवेदक ठगी का शिकार होते हैं।
----------------
एआरटीओ के कमरे में चेक किए सीसीटीवी कैमरे
डीएम ने एआरटीओ प्रदीप कुमार सिंह के कमरे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एलईडी स्क्रीन पर कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर सीसीटीवी फुटेज देखें और कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, तभी दलाली पर अंकुश लग सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।