Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDM s Order to Reduce Pollution Ignored by Schools Traffic Congestion Persists

लखनऊ में जाम रोकने के लिए स्कूल बंद होने के समय में अब तक बदलाव नहीं

Lucknow News - शहर में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए डीएम द्वारा स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश दिया गया था, लेकिन स्कूलों ने इसका पालन नहीं किया। इससे हजरतगंज और अन्य क्षेत्रों में भीषण जाम की समस्या बनी हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 10 Nov 2024 07:46 PM
share Share
Follow Us on

शहर में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए डीएम की ओर से जारी आदेश पर अभी तक स्कूलों ने अमल नहीं किया है। डीआईओएस ने खुद अभी तक इनके समय में बदलाव का कोई आदेश नहीं जारी किया है। इसकी वजह से तमाम इलाकों में अब भी स्कूल लगभग एक ही समय पर खुल व बंद हो रहे हैं। इसकी वजह से हफ्ते के पहले ही दिन सोमवार को जाम की समस्या बनी रहनी तय है। राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए डीएम ने शुक्रवार को जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें डीआईओएस व बेसिक शिक्षा अधिकारी भी शामिल थे। एक क्षेत्र के स्कूलों के एक समय पर ही बंद होने की वजह से जाम की समस्या पैदा होती है। इससे गाड़ियों के निकलने वाले धुंए से प्रदूषण बढ़ता है। इसी वजह से डीएम ने एक क्षेत्र के स्कूलों के बंद होने के समय में बदलाव का आदेश डीआईओएस व बीएसओ को दिया था। अब तक ऐसा नहीं हुआ है।

यहां लगता है भीषण जाम

स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय में बदलाव न होने से हजरतगंज क्षेत्र में भीषण जाम लगता है। हजरतगंज के शहनजफ रोड पर ही तीन स्कूल हैं। ये तीनों स्कूल छूटते हैं तो वाहन जहां के तहां थम जाते हैं। इसी तरह हजरतगंज में क्राइस्ट चर्च बंद होता है तो भी सड़क पर स्थिति बिगड़ जाती है। इसी तरह स्टेशन रोड पर भी तीन बड़े स्कूल हैं। इनकी छुट्टियों के समय भी जाम लगता है। अगर यह भी अलग अलग समय बंद होने लगे तो समस्या कम होगी। गोमीनगर में भी इसी तरह से जाम लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें