लखनऊ में जाम रोकने के लिए स्कूल बंद होने के समय में अब तक बदलाव नहीं
शहर में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए डीएम द्वारा स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश दिया गया था, लेकिन स्कूलों ने इसका पालन नहीं किया। इससे हजरतगंज और अन्य क्षेत्रों में भीषण जाम की समस्या बनी हुई...
शहर में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए डीएम की ओर से जारी आदेश पर अभी तक स्कूलों ने अमल नहीं किया है। डीआईओएस ने खुद अभी तक इनके समय में बदलाव का कोई आदेश नहीं जारी किया है। इसकी वजह से तमाम इलाकों में अब भी स्कूल लगभग एक ही समय पर खुल व बंद हो रहे हैं। इसकी वजह से हफ्ते के पहले ही दिन सोमवार को जाम की समस्या बनी रहनी तय है। राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए डीएम ने शुक्रवार को जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें डीआईओएस व बेसिक शिक्षा अधिकारी भी शामिल थे। एक क्षेत्र के स्कूलों के एक समय पर ही बंद होने की वजह से जाम की समस्या पैदा होती है। इससे गाड़ियों के निकलने वाले धुंए से प्रदूषण बढ़ता है। इसी वजह से डीएम ने एक क्षेत्र के स्कूलों के बंद होने के समय में बदलाव का आदेश डीआईओएस व बीएसओ को दिया था। अब तक ऐसा नहीं हुआ है।
यहां लगता है भीषण जाम
स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय में बदलाव न होने से हजरतगंज क्षेत्र में भीषण जाम लगता है। हजरतगंज के शहनजफ रोड पर ही तीन स्कूल हैं। ये तीनों स्कूल छूटते हैं तो वाहन जहां के तहां थम जाते हैं। इसी तरह हजरतगंज में क्राइस्ट चर्च बंद होता है तो भी सड़क पर स्थिति बिगड़ जाती है। इसी तरह स्टेशन रोड पर भी तीन बड़े स्कूल हैं। इनकी छुट्टियों के समय भी जाम लगता है। अगर यह भी अलग अलग समय बंद होने लगे तो समस्या कम होगी। गोमीनगर में भी इसी तरह से जाम लगता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।