Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDM Orders Joint GPR Survey After Underground Cables Damaged During Road Excavation

अवध अंडरपास निर्माण से पहले बिजली केबल को शिफ्ट किया जाएगा

Lucknow News - लखनऊ में अवध चौराहे पर अंडरपास निर्माण के लिए सड़क खुदाई के दौरान दो लेसा की अंडरग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त हो गई। इससे बिजली सप्लाई ठप हो गई, जिससे पानी का संकट पैदा हुआ। नाराज लोगों ने सिंगार नगर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 25 Feb 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
अवध अंडरपास निर्माण से पहले बिजली केबल को शिफ्ट किया जाएगा

- डीएम ने सेतु निगम और लेसा अधिकारियों को संयुक्त जीपीआर सर्वे कराने का निर्देश दिया - सड़क खुदाई के दौरान रविवार को लेसा की दो अंडरग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त हो गई थी

- नाराज लोगों ने सिंगार नगर में हंगामा किया था, सीढ़ी लगाकर सड़क जाम कर दिया था

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

अवध चौराहे पर अंडरपास निर्माण के लिए सड़क खुदाई से पहले बिजली की केबल शिफ्ट की जाएंगी। डीएम ने मंगलवार को सेतु निगम और लेसा अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अवध चौराहे पर सेतु निगम से जीपीआर (ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार) सर्वे करने का निर्देश दिया, जिससे जमीन के नीचे बिजली की केबल, पानी की पाइप लाइन सहित अन्य यूटिलिटी शिफ्टिंग की सही जानकारी मिल सकें। उन्होंने सेतु निगम की परियोजना अधिकारी को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य शुरू किए जाने से पहले यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य कराया जाए। लेसा की अंडरग्राउंड केबलों के एलाइनमेंट को चिन्हित कर शिफ्टिंग की जाए। ताकि पाईलिंग के समय विद्युत विभाग की कोई भूमिगत केबिल क्षतिग्रस्त न होने पाए। फिलहाल संयुक्त सर्वे रिपोर्ट आने तक निर्माणकार्य रोक दिया गया है।

गौरतलब है कि अवध चौराहे पर अंडरपास निर्माण के लिए सेतु निगम सड़क की खुदाई करवा रहा है। रविवार को बिजली की दो अंडरग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त हो गई। इससे करीब नौ घंटे तक बिजली सप्लाई ठप रही। इससे घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया। नाराज लोगों ने सिंगार नगर में हंगामा भी किया था। आक्रोशित भीड़ ने सीढ़ी लगाकर सड़क जाम कर दिया था। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की, जिसके बाद लेसा ने सेतु निगम को पत्र लिखकर बिना अनुमति सड़क खुदाई करने से मना कर दिया। साथ ही केबल शिफ्टिंग के बाद ही निर्माणकार्य कराया जाए। वहीं खबर को संज्ञान में लेकर डीएम ने सेतु निगम और लेसा अधिकारियों के साथ बैठक की।

------------------------

गोमती बैराज के गेट बदलने का काम जल्द पूरा करें: डीएम

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

जिलाधिकारी विशाख जी ने मंगलवार को गोमती बैराज में गेट बदलने व मरम्मत के कामों को देखा। इसे बदलने के काम में और तेजी लाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड 2 ने जिलाधिकारी को बताया गया कि बैराज पर कुल 10 गेट है। इससे नदी का वाटर लेवल मेनटेन किया जाता है। उन्होंने बताया कि 10 में से 2 गेटों को पहले बदला जा चुका है और वर्तमान में 2 गेटों की रिपेयरिंग और 4 गेटों के बदलने का कार्य किया जा रहा है। कार्य को पूरा करने की समय सीमा 45 दिन है। इसके अंदर ही कार्य को समाप्त कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बैराज के रोड की मरम्मत के बारे में भी जानकारी मांगी। अधिशासी अभियंता ने बताया कि बैराज की रिपेयरिंग के बाद रोड के पैच वर्क का भी कार्य कराया जाएगा। सिंचाई विभाग को नगर निगम से समन्वय करते हुए मरम्मत का कार्य पूर्ण कराकर गेट खोलने से पूर्व गोमती की सफाई कराने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें