आठवीं तक के स्कूल 11 तक बंद
Lucknow News - कड़ाके की सर्दी को देखते हुए, डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे के बीच खुलेंगे। छात्र गर्म कपड़े...
कड़ाके की सर्दी को देखते हुए डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से 3 के बीच ही खुलेंगे। स्कूल चाहें तो 9 से 12 तक की कक्षाएं ऑनलाइन करा सकते हैं। यूनिफार्म की बाध्यता नहीं होगी। छात्र गर्म कपड़े पहनकर स्कूल जा सकेंगे। कोई भी स्कूल प्रबंधक उन्हें यूनिफॉर्म के लिए बाध्य नहीं करेगा। विद्यालयों में सर्दी से बचाव की जिम्मेदारी स्कूल के प्रबंधकों की होगी। तापमान मेनटेन करने के लिए हीटर आदि लगाना होगा। क्लास तथा परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को बाहर नहीं बैठाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।