प्राइमरी स्कूलों में नैट परीक्षा आज व कल
लखनऊ में, निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) सोमवार और मंगलवार को कक्षा 1 से 8 के बच्चों के लिए होगा। 1618 स्कूलों के लगभग 2 लाख बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने परीक्षा की निगरानी के...
-डीएम ने निपुण एसेसमेंट टेस्ट के लिये 38 अधिकारियों की लगायी ड्यूटी -1618 स्कूलों के पौने दो लाख बच्चे देंगे परीक्षा
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
प्राइमरी स्कूलों के कक्षा एक से 8वीं के बच्चों का निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) सोमवार और मंगलवार को होगा। इस टेस्ट के जरिये 1618 प्राइमरी स्कूलों के करीब पौने दो लाख बच्चों का शैक्षिक स्तर परखा जाएगा। जिले स्तर पर स्कूलों की रैकिंग होगी। बच्चों के कम नम्बर आने पर शिक्षकों की जवाबदेही तय होगी। परीक्षा से जुड़ी तैयारियों रविवार को पूरी कर ली गईं। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने परीक्षा की निगरानी के लिये बेसिक शिक्षा समेत दूसरे विभाग के 38 अधिकारियों की ड्यूटी लगायी है। बीईओ की देखरेख में प्रश्न पत्र स्कूलों में पहुंच गए हैं।
बीएसए राम प्रवेश का कहना है कि कक्षा एक से तीन बच्चों की परीक्षा सोमवार और कक्षा चार से आठ के बच्चों की परीक्षा मंगलवार को होगी। 100 प्रतिशत स्कूलों में निपुण लक्ष्य को पूरा किया जाना है। नैट से बच्चों का शैक्षिक स्तर परखा जाएगा। परीक्षा से बच्चों की उपस्थिति देखी जाएगी। परीक्षा परिणाम आने के बाद जिले स्तर पर स्कूलों की रैकिंग बनायी जाएगी। जिन स्कूलों के बच्चे कम अंक लाएंगे। उन स्कूलों शिक्षकों की जवाबदेही तय होगी। ताकि बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार किया जा सके। बीएसए ने बताया कि नैट के चलते दो दिन शिक्षक छुट्टियां नहीं ले सकते हैं। बीईओ के साथ प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को परीक्षा को शांतिपूर्वक कराने निर्देश दिये गए हैं।
सचल दल की चार टीमें गठित
परीक्षा की निगरानी के लिये चार सचल दल बनाए गए हैं। इनमें बीएसए राम प्रवेश, डीआईओएस राकेश कुमार, डायट प्राचार्य अजय कुमार सिंह और बीईओ मुख्यालय राजेश सिंह शामिल हैं। यह अधिकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।