Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDM and police commissioner reached jail on release of aged prisoners

उम्रदराज कैदियों की रिहाई पर डीएम व पुलिस कमिश्नर पहुंचे जेल

Lucknow News - कमेटी के साथ बैठक, दो की रिहाई का प्रस्ताव भेजा शासन को लखनऊ। प्रमुख...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 22 May 2021 11:50 PM
share Share
Follow Us on

कमेटी के साथ बैठक, दो की रिहाई का प्रस्ताव भेजा शासन को

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

कोरोना संक्रमण को देखते हुए उम्र दराज कैदियों की पैरोल पर रिहाई के मामले पर शनिवार को जेल में हुई बैठक में डीएम अभिषेक प्रकाश और पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर भी शामिल हुए। डीएम व पुलिस कमिश्नर ने जेल के अफसरों के साथ करीब 35 उम्रदराज व गम्भीर रूप से बीमार सजायाफ्ता कैदियों को पैरोल पर रिहा करने पर चर्चा की। जेल प्रशासन ने इन कैदियों का प्रस्ताव रखा था जिसमें से दो का प्रस्ताव ही शासन को भेजने का निर्णय हुआ। कुछ बंदियों की पैरोल पर रविवार को भी चर्चा होगी।

इन दोनों अफसरों के साथ एडीएम प्रशासन अमरपाल सिंह,एडीसीपी दक्षिणी पूर्णेदु सिंह,एसडीएम विकास सिंह व एसीपी गोसाईगंज स्वाती चौधरी भी जेल पहुंचे थे। जिन कैदियों की रिहाई पर चर्चा हुई उनमें 65 वर्ष से अधिक की उम्र के 31 कैदी और चार गम्भीर बीमारी से ग्रसित कैदी थे। जेल अफसरों ने बताया कि नियमों के आधार पर सिर्फ दो कैदी ही पैरोल पर रिहा करने के पात्र मिले हैं। इसके अलावा गंभीर बीमार चार बंदियों में से तीन की मेडिकल रिपोर्ट पर सीएमओ की राय ली जायेगी। एक घंटे तक जिला जेल मे बैठक करने के बाद ये अफसर नारी बंदी निकेतन भी पहुंचे। यहां 25 महिला बंदियों की पैरोल पर चर्चा हुई। इसमें तीन बंदियों को पैरोल देने पर सहमति बनी। इनमें एक बंदी कैंसर पीड़ित है और दो की उम्र 75 से 80 वर्ष के बीच है। वहीं चार आदर्शन कैदियों में से एक कैदी ही पैरोल पर रिहा किया जा सकेगा। एक कैदी शिवनाथ हदयरोगी है और केजीएमयू में भर्ती है। डीएम ने उसकी मेडिकल रिपोर्ट पर सीएमओ से रााय लेने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें