Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊDiwali Fireworks Health Risks for Heart Pregnant Women and Respiratory Patients

दिवाली में दिल, सांस व गर्भवती महिलाएं बरतें सावधानी

तेज आवाज व धुंआ सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता दिवाली में

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 Oct 2024 06:46 PM
share Share

तेज आवाज व धुंआ सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

दिवाली में दिल, सांस व गर्भवती महिलाओं को खास सावधानी बरतने की जरूरत है। पटाखों की तेज आवाज व धुएं से बचकर रहें। जरा सी चूक से अनहोनी हो सकती है। काबू में आई बीमारी भी दोबारा उभर सकती है। लोहिया संस्थान में कॉर्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. भुवन चन्द्र तिवारी ने बताया कि दिल के मरीजों के लिए पटाखे का धुआं जहर से कम नहीं होता है। सांस के जरिए धुआं दिल तक पहुंचता है। इससे दिक्कत बढ़ सकती है। दिल को अधिक काम करना पड़ सकता है। इससे हार्ट अटैक भी आ सकता है। लिहाजा दिल के मरीज जहां पटाखे जलाए जा रहे हैं वहां से दूर रहें।

केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) की डॉ. सुजाता देव ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान शरीर में कई प्रकार के बदलाव हो रहे होते हैं। इसमें आपको आहार, दिनचर्या आदि को लेकर विशेष सावधानियां बरतें। जरा सी चूक से गर्भ में पल रहे शिशु की सेहत पर भी असर डाल सकती है। पटाखों के धुआं आपकी सेहत के लिए चुनौतियां बढ़ा सकता है। पटाखों के धुएं व तेज आवाज भी गर्भवती और शिशु की सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है। न पटाखें जलाएं और न ही धुएं के सीधे संपर्क में आएं। यह सांस की समस्याओं का कारण बन सकता है, जिसका असर बच्चे की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।

धुएं से दूर रहें, मास्क पहने

केजीएमयू रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग के अजय वर्मा ने बताया कि सांस के मरीज दिवाली में सर्तक रहें। पटाखों से निकलने वाला धुआं और केमिकल अस्थमा और अन्य सांस के मरीजों को गंभीर बना सकता है। लिहाजा ऐसी जगहों से दूर रहें, जहां पटाखे जलाए जा रहे हें। ज्यादा धुंआ हो। कोशिश करें कि आप अपने परिवारजनों के साथ ही, घर के अंदर दीवाली मनाएं। जब प्रदूषण ज्यादा बढ़ा हुआ हो, तब भी घर के अंदर ही रहें, बाहर न निकलें। बाहर निकलने से पहले मास्क पहनें। इससे बाहर की धूल-मिट्टी और धुआं फिल्टर होगा। आपको प्रदूषण से कम नुकसान पहुंचेगा। अपने साथ हमेशा इमरजेंसी में इनहेलर व दूसरी दवा रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें