Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊDistrict Magistrate Sunilpal Gangwar Holds Meeting for Transgender Upliftment Schools to be Identified for Enrollment

ट्रांसजेंडर बच्चों को स्कूलों में दिलाया जाएगा दाखिला, छात्रवृत्ति भी मिलेगी

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने ट्रांसजेंडर बच्चों के उत्थान के लिए बैठक की। प्रशासन ट्रांसजेंडर समूह को स्कूलों में दाखिला दिलाने और छात्रवृत्ति प्रदान करने की योजना बना रहा है। अधिकारियों को स्कूलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 9 Sep 2024 03:21 PM
share Share

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने ट्रांसजेंडर के उत्थान के लिए की बैठक, स्कूलों को चिन्हित करने का निर्देश लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

जिला प्रशासन, ट्रांसजेंडर बच्चों व उनके समूह को स्कूलों में दाखिला कराएगा। उनके लिए उनके आस पास ही स्कूल चिन्हित किए जाएंगे। दाखिला कराने के साथ उन्हें स्कालरशिप भी दी जाएगी। इस सम्बंध में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सोमवार को जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक में इसके निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने ट्रांसजेण्डर समूह के शैक्षिक उत्थान के बारे में अफसरों को निर्देश दिए। उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने हेतु प्रचार-प्रसार भी करने को कहा। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जनपद के बाल विकास परियोजना अधिकारी, अमृता सोनी किन्नर, लूनिया किन्नर सहित तमाम लोग मौजूद थे। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी व उपस्थित किन्नर सदस्यों को सर्वप्रथम शिक्षा प्राप्त करने वाले किन्नर समूह के बच्चों का पूर्वदशम व दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत व अध्धयन करने वाले बच्चों का चिन्हीकरण कराने को कहा। ट्रांसजेण्डर समूह के डेरों के निकटस्थ जूनियर हाईस्कूल, इण्टमीडिएट कालेज व डिग्री कालेजों को चिन्हाकिंत करने का सुझाव दिया। जिससे उक्त विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा हेतु समुचित गाइड लाइन जारी की जा सके। ट्रांसजेंडरों की समस्याओं के निराकरण हेतु इच्छुक लोगों की एनजीओ के माध्यम से सॉफ्ट स्किल ट्रेनिग कराये जाने का भी सुझाव दिया। किन्नर समुदाय से अपेक्षा की गयी कि यदि उनके समूह के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हो तो उसकी भी विद्यालय वार सूची उपलब्ध करायी जाए। ताकि छात्रवृत्ति हेतु समाज कल्याण निदेशालय को पत्र भेजा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख