Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊDistrict Magistrate Inspects Polling Booths at Centennial College for Voter Registration Campaign

आज ही बूथ पर जाएं, मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं

जिलाधिकारी ने कैसरबाग स्थित सेंटीनियल कॉलेज में बूथ का निरीक्षण किया लखनऊ प्रमुख संवाददाता संक्षिप्त

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 23 Nov 2024 09:05 PM
share Share

जिलाधिकारी ने कैसरबाग स्थित सेंटीनियल कॉलेज में बूथ का निरीक्षण किया लखनऊ प्रमुख संवाददाता

संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बाद अब मतदाता सूची तैयार है। यदि आपका नाम इसमें शामिल नहीं है, पता बदल गया है या कोई संशोधन है। ऐसे में रविवार को अपने मतदान केन्द्र के संबंधित बूथ पर पहुंचे। दावे आपत्तियों के निस्तारण के लिए शनिवार और रविवार को विशेष अभियान के तहत आवेदन का मौका मिलेगा। इसी क्रम में विशेष अभियान के पहले दिन जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

उन्होंने कैसरबाग स्थित संटीनियल इंटर कॉलेज और नगर निगम मुख्यालय स्थित बूथ पर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के तहत बूथों पर बीएलओ और सुपरवाइजरों को उपस्थित रहने के निर्देश हैं। आवेदन करने वालों को निशुल्क फार्म दिए जाएंगे। साथ ही भरने के बाद प्राप्त किए जाएंगे। एक जनवरी 2025 तक वयस्क हो रहे सभी नए मतदाता आवेदन कर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते हैं। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने अपील की है कि जिन लोगो के नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं वे जल्द आवेदन करें। शनिवार को डीएम ने निरीक्षण की शुरुआत कैसरबाग स्थित सेंटीनियल इंटर कालेज से की। मतदान केंद्र पर दो बीएलओ और एक सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है। निरीक्षण के दौरान सभी कार्मिक उपस्थित पाए गए। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी नगर निगम मुख्यालय पहुंचे। यहां बीएलओ ने बताया कि उनके मतदान केंद्र पर अभी तक फार्म-6 के चार आवेदन प्राप्त हुए है। निरीक्षण के दौरान सभी बीएलओ के पास मतदाता सूची, हाउस टू हाउस सर्वे रजिस्टर और पर्याप्त मात्रा में सभी फार्म पाए गए। डीएम ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि घर घर सर्वेक्षण में जो युवा पहले मतदाता के रूप में चिह्नित हुए हैं, उनके आवेदन लेकर जमा कराएं।

2638 लोगों ने किया आवेदन

जिलाधिकारी ने बताया कि शनिवार को विशेष अभियान के तहत कुल 2638 लोगों ने आवेदन किया। इनमें 1456 पुरुष और 1182 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मृत्यु के बाद अपने संबंधी का नाम हटवाने के लिए 585 ने आवेदन फार्म भरा। साथ ही 948 ने बताया कि उनका पता बदल गया है। वहीं, 317 के नाम दो जगह होने पर आवेदन फार्म भरा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें