Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDisputes Lead to Property Damage and Fatal Accidents in Mohanlalganj

रंजिश में दो पक्ष भिड़े,बाइक तोड़ी

Lucknow News - मोहनलालगंज में रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें बाइक तोड़ी गई। बिजनौर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई। इसके अलावा, एक रेलवे कर्मी छत से गिरकर घायल हुआ और बाद में उसकी मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 11 Dec 2024 10:32 PM
share Share
Follow Us on

मोहनलालगंज।। भागूखेड़ा में रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। जिसमें दो बाइक तोड़ी गई। मोहनलालगंज पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है। इंस्पेक्टर अमर सिंह के मुताबिक कुछ वक्त पहले दीपक के पिता हरीराम का बंथरा बाजार में कुछ लोगों से विवाद हुआ था। मंगलवार को पुराने झगड़े को लेकर दीपक और पूर्व प्रधान संजय रावत के पक्ष में टकराव हुआ। इंस्पेक्टर के मुताबिक पूर्व प्रधान ने मनीष, विवेक, रिंकू, आदित्य और दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, दीपक ने पूर्व प्रधान संजय रावत, सोनू, सतीश, विनय समेत दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत

लखनऊ। बिजनौर के शारदा नगर विस्तार में महिला की संदिग्ध हालत मं मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शारदा नगर पीएम आवास निवासी रानी (35) की मंगलवार रात तबीयत बिगड़ी। पति संतोष उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने रानी को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर बिजनौर के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कार की निगरानी करते छत से गिर कर रेलवे कर्मी की मौत

लखनऊ। आशियाना मानसरोवर कॉलोनी में कार की निगरानी के लिए छत पर चढ़े रेलवे संविदा कर्मी की छत से गिर गया। जिसे बाराबिरवा स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां मौत हुई।

पिता दयाराम के मुताबिक सचिन रावत (30) डीआरएम ऑफिस में संविदा पर टेक्निकल असिस्टेंट था। मंगलवार रात सचिन ने घर से कुछ दूर कार खड़ी थी। देर रात वह छत पर जाकर कार की निगरानी कर रहा था। तभी छत से नीचे जा गिरा। पड़ोसियों के शोर मचाने पर दयाराम परिवार के साथ बाहर निकले। बेटे को खून से लथपथ देख उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां मौत हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें