जिला पंचायत व एलडीए के बीच चल रहे नक्शे का विवाद सुलझा
जिला पंचायत और एलडीए के बीच नक्शे पास करने का विवाद अब सुलझ गया है। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब की बैठक में तय किया गया कि जिला पंचायत केवल अपनी सीमा के गांवों में नक्शे पास करेगा, जबकि एलडीए अपनी सीमा में...
जिला पंचायत तथा एलडीए के बीच चल रहा नक्शे पास करने का विवाद सुलझ गया है। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने दोनों विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाकर विवाद सुलझाया। दोनों अपने अपने क्षेत्रों में ही नक्शे पास करेंगे। जिला पंचायत एलडीए के क्षेत्र में नक्शे नहीं पास कर पाएगा। पूर्व में जिला पंचायत के जिन अधिकारियों ने गलत नक्शे पास किए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। जिला पंचायत व एलडीए के बीच नक्शों को लेकर विवाद चल रहा है। जिन क्षेत्रों में जिला पंचायत ने नक्शे पाए किए हैं एलडीए उसे सील करा रहा है। जिला पंचायत ने कई ऐसे गांवों को अपना मानकर उसमें नक्शे पाए किए हैं जिसके नाम प्राधिकरण की सीमा में शामिल गांवों की सूची में नहीं है। जिला पंचायत ने इनके नक्शे काफी पहले पास किए थे। लेकिन इसका विवाद अभी भी चल रहा है। हिन्दुस्तान ने पांच दिन पहले दोनों के विवाद की खबरें प्रकाशित की थी। जिसे कमिश्नर डा. रोशन जैकब ने गंभीरता से लिया। उन्होंने इस विवाद के हल के लिए बुधवार को एलडीए व जिला पंचायत के अधिकारियों की बैठक बुलायी थी। बैठक में एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार के अलावा मुख्य नगर नियोजक कौशवेन्द्र गौतम भी शामिल हुए। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ज्योति कुमार दीक्षित भी पहुंचे। कमिश्नर ने दोनों विभागों के अधिकारियों से पूछा। एलडीए ने कहा कि प्राधिकरण ने पूर्व में उसकी सीमा में नक्शे पास किए हैं। उधर जिला पंचायत के ज्योति दीक्षित ने बताया कि जिला पंचायत ने उन गांवों में नक्शे पास किए थे जिनको एलडीए की सीमा में शामिल होने का कोई गजट नोटिस फिकेशन नहीं जारी हुआ है। जिन गांवों का नाम सूची में हैं उनमें कोई नक्शा नहीं किया। हालांकि एलडीए ने सूची में नाम न होने के बावजूद उक्त गांवों के प्राधिकरण सीमा में होने की बात कही।
बैठक में कमिश्नर ने साफ कर दिया कि अब दोनों एक दूसरे की सीमा में प्रवेश नहीं करेंगे। जिला पंचायत एलडीए की सीमा के किसी गांव में अब नक्शे नहीं पास कर पाएगा। वह केवल उन गांवों में ही नक्शे पास करेगा जो पूरी तरह से उसकी सीमा में है।
-----------------------
इन पर भी हुआ फैसला
--एलडीए अपनी सीमा में भवनों व बिल्डिंग के नक्शे पास करेगा
--जिला पंचायत प्राधिकरण की सीमा के बाहर के गांवों के ही नक्शे पास करेगा
-- जो गांव एलडीए के मास्टर प्लान की सीमा मे आ गये हैं वहां भी जिला पंचायत नक्शे नहीं पास करेगा
--जिन गांवों में जिला पंचायत ने गलत तरीके से नक्शे पास किए हैं वहां अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
--जो गांव शासन के नोटीफिकेशन से छूट गए हैं लेकिन प्राधिकरण सीमा में हैं अब वहां भी एलडीए नक्शा पास नहीं करेगा।
--
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।