पूर्व एमएलसी के प्लाट पर कब्जा, सपा के पूर्व मंत्री के बेटे पर मुकदमा
गोमतीनगर में पूर्व एमएलसी बैजनाथ पाल के प्लॉट पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। ललित कुमार पाल ने संजय पांडेय समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। यह प्लॉट 1987 में आवंटित हुआ था और 2005 में ललित...
विधायक आवास समिति के आदेश पर गोमतीनगर में आवंटित पूर्व एमएलसी बैजनाथ पाल के प्लॉट पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। इस संबंध में बैजनाथ के बेटे ललित कुमार पाल ने सपा के पूर्व मंत्री राजाराम पांडेय के बेटे संजय समेत चार लोगों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। ललित कुमार पाल के मुताबिक वह प्रतापगढ़ के जेठवारा के रहने वाले हैं। पिता बैजनाथ एमएलसी थे। विधायक आवास समिति के आदेश पर पिता के नाम से गोमतीनगर में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने वर्ष 1987 में एक प्लाट आवंटित किया था। पिता और मां की मृत्यु के बाद वर्ष 2005 में प्लाट की वरासत उनके नाम हो गई थी। ललित के मुताबिक प्लाट में बाउंड्रीवाल कराकर वह प्रतापगढ़ चले गए थे। इस बीच भाइयों में बंटवारे को लेकर कोर्ट केस चलने लगा। इस कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया। 30 जुलाई 2014 में लौटे तो प्लाट की बाउंड्रीवाल में लगा गेट टूटा था। वहां लालाराम यादव, मैकूलाल यादव और अनुराग यादव ने सपा के पूर्व मंत्री राजा राम पांडेय के बेटे संजय की शह पर कब्जा कर रखा था। विरोध पर उक्त लोगों ने हमला बोल दिया। हमले के दौरान एक सादे कागज पर हाथ पकड़कर हस्ताक्षर करने का प्रयास किया। किसी तरह से उक्त लोगों के चंगुल से छूटकर भागा। थाने में शिकायत की तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की। इसके बाद वहां संजय भी आ गए। संजय ने भाई से प्लाट खरीदने की बात कही। उसने अनुबंध पत्र भी दिखाया। पुलिस में सुनवाई न होने पर कोर्ट में अर्जी डाली। इंस्पेक्टर गोमतीनगर ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद है। ललित का उनके भाइयों से भी विवाद है। कोर्ट के आदेश पर संजय पांडेय और उनके तीन अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।