Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDispute Between Teacher and Disabled Educator Escalates to Police in Nagaram School

मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर शिक्षा मित्र संगठन ने थाने पर किया प्रदर्शन

Lucknow News - नगराम के मदारपुर तमोरिया कंपोजिट विद्यालय में सहायक शिक्षक और दिव्यांग शिक्षामित्र के बीच विवाद हो गया। शिक्षामित्र ने 15 मिनट लेट आने पर हस्ताक्षर पंजिका में समय दर्ज करने को लेकर आपत्ति जताई। विवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 18 Jan 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on

नगराम के मदारपुर तमोरिया कंपोजिट विद्यालय में लेट आने पर शुक्रवार सुबह सहायक शिक्षक और दिव्यांग शिक्षामित्र के बीच हुए विवाद का मामला शनिवार को पुलिस तक पहुंच गया। शिक्षा मित्र द्वारा दी गयी तहरीर पर नगराम-पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार को शिक्षा मित्र वेलफेयर संगठन के पदाधिकारियों ने थाने पर प्रदर्शन कर सहायक शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की । शिक्षा मित्र अशोक कुमार ने बताया कि 17 जनवरी को वह सुबह निर्धारित समय से करीब 15 मिनट लेट स्कूल पहुंचा था। वहां उपस्थित शिक्षक ने हस्ताक्षर पंजिका पर हस्ताक्षर करने का समय दर्ज करने को कहा। जिसे लेकर विवाद हो गया था ,कहासुनी के बाद हुई तकरार में सहायक शिक्षक मनोज सिंह ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गालियां और धमकी दी। इसके बाद मोबाइल छीन लिया। इस दौरान जेब में रखे 8720 रुपये गिरकर गायब हो गये। उधर मदारपुर कंपोजिट विद्यालय के अन्य शिक्षक विजय कुमार चौरसिया का कहना है कि शिक्षा मित्र अशोक कुमार के आरोप निराधार हैं। ये कभी भी समय से स्कूल नहीं आते हैं। शिक्षण कार्य में लापरवाही के साथ पंजिका में हस्ताक्षर कर करोरा स्थित अपनी मोबाइल की दुकान पर चले जाते हैं । सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि शिक्षा मित्र अशोक कुमार की तहरीर पर जो आरोप लगाये गये उसकी जांच की गई। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग और मोबाइल फोन छीनने व रुपये गिरने की बात असत्य है। देर से आने पर हस्ताक्षर करने को लेकर कहा सुनी हुई है। यह शिक्षा विभाग से संबंधित मामला है। बीएसए को जांच कर आख्या देने के बाबत पत्र भेज दिया गया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें