Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDiscussion on Culture of Dominance and People s Resistance at Anil Sinha Memorial Lecture

किसान, मजदूर, छात्र, नौजवानों को करना होगा संघर्ष

Lucknow News - लखनऊ में जन संस्कृति मंच द्वारा आयोजित 'अनिल सिन्हा स्मृति व्याख्यान' में वर्चस्व की संस्कृति और जन प्रतिरोध पर चर्चा की गई। भाकपा-माले के सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि वर्चस्व की संस्कृति दमन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 22 Feb 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
किसान, मजदूर, छात्र, नौजवानों को करना होगा संघर्ष

लखनऊ। जन संस्कृति मंच की ओर से शनिवार को गांधी भवन स्थित करन भाई सभागार में ‘अनिल सिन्हा स्मृति व्याख्यान के तहत ‘वर्चस्व की संस्कृति और जन प्रतिरोध विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाकपा-माले के सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि वर्चस्व की संस्कृति दमन की संस्कृति है। जीवन की हर सुविधा में कटौती हो रही है। अधिकारों का हनन हो रहा है। सुदामा प्रसाद ने कहा कि वर्चस्ववादी ताकतें दुनिया पर हावी हैं। किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, महिलाएं, आदिवासी, दलित सभी संघर्ष कर रहे हैं। इन्हें एकताबद्ध करने की जरूरत है। कार्यक्रम के आरंभ में मंच की ओर से कामरेड सुदामा प्रसाद को सम्मानित किया गया। मंच के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह फासीवादी दौर है। चुनाव हो रहा है लेकिन वह अप्रासंगिक हो गये हैं। इस मौके पर कौशल किशोर ने अनिल सिन्हा को याद करते हुए उन्हें कलम का योद्धा बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वामपंथी चिंतक जयप्रकाश नारायण ने की। इस मौके पर मंच की सचिव फरजाना महदी, उर्दू शायरा तस्वीर नकवी, सईदा सायरा मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें