Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDirect Admission for B Pharm Courses at AKTU Online Pre-Registration from February 21-25

बीफार्मा की बची सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Lucknow News - डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में 2024-25 सत्र के बीफार्मा पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग के बाद, मैनेजमेंट कोटे और रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्री पंजीकरण 21 से 25...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 21 Feb 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
बीफार्मा की बची सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध संस्थानों में सत्र 2024-25 के बीफार्मा पाठ्क्रम के लिए काउंसलिंग के बाद बची मैनेजमेंट कोट और रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्री पंजीकरण 21 फरवरी से 25 फरवरी तक होगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

एकेटीयू के प्रवक्ता पवन त्रिपाठी ने बताया कि प्रवेश के लिए सीयूईटी 2024 परीक्षा में शामिल और नहीं भी शामिल अभ्यर्थी जो न्यूनतम शैक्षिक अर्हता रखते हैं सम्मिलित हो सकते हैं। पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के मुख्य पेज पर पंजीकरण के लिए लिंक दिया गया है। लिंक खोलते ही आवेदन प्रारूप खुलेगा। जिस पर मांगी गयी सूचना को भरना होगा। इस पर भरी गयी सूचनाएं अगले चरण में संशोधित नहीं की जा सकेंगी। इसलिए इसे पूरी सावधानी से भरना जरूरी है। सूचना भरने के क्रम में अभ्यर्थी को अपने सम्पर्क विवरण की सूचना को मोबाइल ओटीपी से सत्यापित करना पड़ेगा। जिससे आगे की सभी सूचनाएं मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से सत्यापित होंगी। ओटीपी सत्यापित करने के बाद अभ्यर्थी को एक पंजीकरण संख्या मिलेगी। जिससे वह अपने डैशबोर्ड पर पहुंचेगा। जहां उसे अपना शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इसके बाद बची जानकारी को भरा जाएगा। पूरा फॉर्म भरने के बाद एक बार रीचेक का भी मौका मिलेगा। इसके बाद फाइनल सबमिट कर प्रिंट लिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रिंट में क्यूआर कोड जरूर दिखना चाहिए। साथ ही जिस पंजीकरण का भुगतान ऑनलाइन नहीं होगा उसे मान्य नहीं माना जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें