डालीगंज के कुतुबपुर में फैला डायरिया, तीन मरीज भर्ती
शहर में डायरिया फैल रहा है। डालीगंज के कुतुबपुर में उल्टी, दस्त से पीड़ित तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं। कुल मिलाकर 20 से अधिक लोग बीमार हैं। स्वास्थ्य विभाग पर मरीजों की संख्या छिपाने का आरोप है।...
शहर में लगातार डायरिया फैलता जा रहा है। अब डालीगंज के कुतुबपुर इलाके में उल्टी, दस्त से पीड़ित तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो मरीज छुट्टी के बाद घर पर आराम कर रहे हैं। इलाके में इन भर्ती मरीजों को मिलाकर 20 से अधिक लोग बीमार हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अफसर डायरिया से बचाव के बजाय मरीजों की संख्या छिपाने में लगे हैं। शासन तक गलत रिपोर्ट भेज रहे हैं। डालीगंज के मुकारिम नगर व राजीव नगर पीएचसी में तीन दिन पहले ही उल्टी, दस्त व डायरिया के करीब 15 मरीज सामने आए। अब कुतुबपुर में 20 से अधिक मरीज उल्टी, दस्त डायरिया से पीड़ित हैं। इनमें कुतुबपुर के सिद्दीकी मेमोरियल मदरसा निवासी हसीन बानो (74), कुतुबपुर चर्च के पास रहने वाले फरहान (27), मुंशीगंज तकिया निवासी हदीया (सात) उल्टी, दस्त की शिकायत पर स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां इनका इलाज चल रहा है। उधर, डालीगंज हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि कुतुबपुर व आसपास इलाके से उल्टी, दस्त के मरीज भर्ती हुए थे। दो मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके अलावा इलाके में अन्य लोग भी बीमार हैं। ज्यादातर लोगों को उल्टी दस्त डायरिया, बुखार बदन दर्द, खांसी जुकाम की शिकायत बनी हुई है। लोग बलरामपुर अस्पताल के साथ निजी डॉक्टरों से इलाज करवा रहे हैं। स्थानीय निवासी आफाक का आरोप है कि इलाके में बदबूदार पानी की आपूर्ति हो रही है। जगह-जगह गंदगी फैली है। सफाई नहीं की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।