तिरपाल से ढके होने के बावजूद कई गेहूं क्रय केन्द्रों के बाहर रखी बोरियां भीगा
अधिकारियों का दावा कोई बड़ा नुकसान नहीं, खुखा कर खरीद लिया जाएगा गेहूं,
अधिकारियों का दावा कोई बड़ा नुकसान नहीं, खुखा कर खरीद लिया जाएगा गेहूं,
लखनऊ। संवाददाता
राजधानी में गेहूं की कम खरीद ने सरकारी खरीद व किसानों के गेहूं को बर्बाद होने से बचा लिया। कई गेहूं खरीद केन्द्रों के बाहर गेहूं तो रखा था लेकिन उसे तिरपाल और पॉलीथिन से ढका गया था। बस हुआ ये कि कई जगह सबसे नीचे की पंक्तियों में रखी बोरियां भीग गई । कहीं तेज हवा में तिरपाल उड़ने से भी गेहूं की बोरिया बुरी तरह भीगी। अधिकारियों की माने तो बारिश से गेहूं को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
दो दिनों से हो रही बारिश से किसान जहां खुश दिखे तो वहीं गेहूं बेचने की तैयारी कर रहे या तौल के लिए क्रय केन्द्रों पर गेहूं रखने वाले किसान गेहूं की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखे। समेसी, नगराम, बीकेटी व गोसाईंगंज के कई केन्द्रों पर बाहर रखा गेहूं के बोरे थोड़ भीगे। कहीं नीचे के बोरे भीगे।
गोदाम भर गए, नहीं हुई उठान
नगराम क्षेत्र के केन्द्रों के गोदाम भर जाने और तौल के बाद गेहूं की उठान न होने की वजह से सैकड़ो कुंतल गेहूं तिरपाल व पन्नी के सहारे बाहर पड़ा है। नगराम के पीसीएफ क्रय केंद्रों के गोदाम भर चुके हैं। कई दिनों से केंद्र प्रभारी गेहूं उठान के लिए ट्रकों की मांग कर रहे हैं। लेकिन पीसीएफ द्वारा गेहूं उठान के लिए ट्रक नहीं भेजे गए। इसी वजह से तौल के बाद सैकड़ों कुंटल गेहूं बारिस में तिरपाल के नीचे पड़ा है। जबकि उठान न होने से कई समितियों पर तौल ठप है।
सहकारी समिति संघ नगराम दक्षिण का भी यही हाल रहा। तौल के बाद सैकड़ों कुंटल गेहूं इस बारिश में तिरपाल के सहारे पड़ा है। साधन सहकारी समिति समेसी व गढ़ा समेत अन्य क्रय केंद्रों के भी गोदाम भरे होने के बावजूद पीसीएफ ने गेहूं उठान नहीं कराई। इस कारण से इन समितियों पर तौल भी नहीं हो पा रही है। समेसी क्रय केंद्र पर कई किसानों का तौल के लिए सैकड़ों कुंटल गेहूं बाहर पड़ा है। बारिश से भीग गया।
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी निश्चल आनंद ने बताया कि बारिश से क्रय केन्द्रों के बाहर रखे गेहूं को कोई नुकसान नहीं हुआ है। जहां कहीं भी दो चार बोरा गेहूं भीगा है वह सुखा कर खरीदा लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।