आज भी पूर्वी यूपी में खराब रहेगा मौसम, तूफान की चेतावनी जारी
-रविवार के आंधी तूफान में नौ लोगों की मौत, 28 घायल, सबसे ज्यादा चार लोग कासगंज में मरे, पचास से सत्तर कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से आया...
सबसे ज्यादा चार लोग कासगंज में मरे, पचास से सत्तर किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आया तूफान आज भी पूर्वी यूपी में खराब रहेगा मौसम, तूफान की चेतावनी जारीविशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। यूपी में रविवार को आये आंधी तुफान के चलते नौ लोगों की मौत हो गई और 28 से ज्यादा घायल हो गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों व मंडलायुक्तों को निर्देश दिया है कि वह प्रभावित इलाकों में तुरंत राहत पहुंचाने का काम करें। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिये हैं। रविवार को आए तूफान और बारिश के दौरान प्रदेश में नौ लोगों की मौत हुई और 28 लोग घायल हुए। सबसे ज्यादा चार मौतें कासगंज में हुईं। इसके अलावा बुलंदशहर में दो, कायमगंज, अलीगढ़, सम्भल में एक-एक मौत होने की खबर है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आंधी तूफान में सम्भल में 13, बुलंदशहर में तीन, औरय्या में 12 लोग घायल हुए हैं। सोमवार को भी रहेगा मौसम खराब, पूर्वांचल में तूफान का अंदेशा मौसम विभाग के अनुसार सोमवार 14 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सोमवार को पूर्वी यूपी में तूफान भी आ सकता है। कहीं-कहीं धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश के भी आसार हैं। उधर, मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त ने बताया कि मौसम में यह बदलाव जम्मू कश्मीर के ऊपर केन्द्रित पश्चिमी विक्षोभ और हरियाणा के आसपास केन्द्रित चक्रवाती दबाव के कारण हुआ है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से प्रदेश का मौसम फिर से साफ रहेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को प्रदेश के विभिन्न अंचलों में शाम को आए तूफान, ओलावृष्टि और बारिश के दौरान पचास से सत्तर किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। इस दरम्यान बदायूं, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सुल्तानपुर, फैजाबाद, जौनपुर, आजमगढ़, इलाहाबाद, मिर्जापुर, संत रविदासनगर जिलों और इनके आसपास के इलाकों में आंधी-तूफान और बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ।राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में रविवार को पूरा दिन तेज धूप और तपन से जनजीवन बेहाल रहा। पारा 38.5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक दिन का तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस झांसी में दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।